'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे', योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांग्लादेश की गलतियों को भारत नहीं दोहराया जाना चाहिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 26, 2024 03:38 PM2024-08-26T15:38:47+5:302024-08-26T15:40:04+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं है। राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे।

Batenge To Katenge Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Message Of Unity video | 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे', योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांग्लादेश की गलतियों को भारत नहीं दोहराया जाना चाहिए

सीएम योगी आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थे

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने कहा- बांग्लादेश की गलतियों को भारत नहीं दोहराया जाना चाहिएयोगी आदित्यनाथ ने कहा- 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'योगी आदित्यनाथ ने कहा- राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के मौके पर एकजुटता का आह्वान किया। बांग्लादेश में चल रही अशांति के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के नागरिकों के बीच एकता की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और यदि नागरिक एकजुट हों तो देश प्रगति कर सकता है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं है। राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे। हम तभी गुणवान होंगे जब हम एकजुट होंगे। सीएम योगी ने कहा कि आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। उन गलतियों को यहां (भारत) नहीं दोहराया जाना चाहिए।

सीएम योगी ने आगरा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।' 

बता दें कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इससे पहले जन्माष्टमी के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उद्घाटन किया। सीएम ने मथुरा में दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान में वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लिया।

सीएम योगी आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वीर दुर्गादास राठौर की लड़ाई राष्ट्र के लिए थी, स्वदेश, स्वाभिमान और स्वधर्म के लिए थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे वीर दुर्गादास राठौर ने देश के अपना सबकुछ समर्पित कर दिया वैसे ही हमें भी राष्ट्र को सबसे ऊपर रखना चाहिए।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश के हालात को लेकर चिंता जताई हो। 5 अगस्त को शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था। इसके बाद हिंसा में हिंदू समुदाय को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया गया। सीएम योगी कई बार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जता चुके हैं।

Web Title: Batenge To Katenge Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Message Of Unity video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे