Basirhat Lok Sabha seat: नहीं रहे टीएमसी सांसद हाजी एसके नुरुल इस्लाम, सीएम ममता बनर्जी ने निधन पर शोक जताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 25, 2024 04:52 PM2024-09-25T16:52:29+5:302024-09-25T16:53:44+5:30

Basirhat Lok Sabha seat: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नुरुल इस्लाम को सुदूर सुंदरबन क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए किए गए उनके अथक कार्यों के लिए याद किया जाएगा।

Basirhat Lok Sabha seat TMC Trinamool Congress MP Haji Sheikh Nurul Islam passes away he was 61 years CM Mamata Banerjee condoles his demise | Basirhat Lok Sabha seat: नहीं रहे टीएमसी सांसद हाजी एसके नुरुल इस्लाम, सीएम ममता बनर्जी ने निधन पर शोक जताया

file photo

Highlightsहाजी एसके नुरुल इस्लाम के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ।बशीरहाट के लोग उनके नेतृत्व को हमेशा याद करेंगे।आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

Basirhat Lok Sabha seat:पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद हाजी एसके नुरुल इस्लाम का बुधवार को निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। टीएमसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। नुरुल इस्लाम ने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नुरुल इस्लाम को सुदूर सुंदरबन क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए किए गए उनके अथक कार्यों के लिए याद किया जाएगा।

बनर्जी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे सहयोगी, बशीरहाट के हमारे सांसद, हाजी एसके नुरुल इस्लाम के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह सुदूर सुंदरबन क्षेत्र में एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्होंने पिछड़े क्षेत्र में गरीब लोगों के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत की। बशीरहाट के लोग उनके नेतृत्व को हमेशा याद करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।’’ नुरुल इस्लाम पहली बार 2009 में बशीरहाट लोकसभा सीट से चुने गए थे। वह 2016 में टीएमसी के टिकट पर बशीरहाट के तहत हरोआ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। नुरुल इस्लाम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे बशीरहाट से हमारे लोकसभा सांसद हाजी एसके नुरुल इस्लाम के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है।’’

टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘वह मां, माटी, मानुष दर्शन के सच्चे समर्थक थे, जिन्होंने अपने अंतिम दिनों में भी लोगों की सेवा और उनकी भलाई की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

Web Title: Basirhat Lok Sabha seat TMC Trinamool Congress MP Haji Sheikh Nurul Islam passes away he was 61 years CM Mamata Banerjee condoles his demise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे