बारामूला मुठभेड़ः तीन आतंकी ढेर, सेना के 3 जवान घायल, अभी भी जारी है गोलीबारी

By भाषा | Published: September 4, 2020 09:23 PM2020-09-04T21:23:35+5:302020-09-04T21:23:35+5:30

बारामूला जिले में पट्टन इलाके के येदिपोरा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

Baramulla encounter Three terrorists killed 3 army personnel injured still firing | बारामूला मुठभेड़ः तीन आतंकी ढेर, सेना के 3 जवान घायल, अभी भी जारी है गोलीबारी

पुलवामा जिले के बाभर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। (file photo)

Highlightsअधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया।इलाज के लिए ‘92 बेस अस्पताल’ में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। दो विशेष पुलिस अधिकारियों को भी चोटें आईं जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकी ढेर हो गये और सेना के तीन जवान घायल हो गये।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पट्टन इलाके के येदिपोरा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए ‘92 बेस अस्पताल’ में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आंतकियों को मार गिराया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो विशेष पुलिस अधिकारियों को भी चोटें आईं जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि इस बीच, पुलवामा जिले के बाभर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी, लेकिन अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तीन आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ किया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के वन क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘त्राल क्षेत्र में बूचो-कमला के जंगलों में जैश-ए-मोहम्मद (जैश) के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त जानकारी के आधार पर, पुलिस ने सेना के साथ मिलकर इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया।’’

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान, जैश के तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘संयुक्त टीम ने इन आतंकी ठिकानों से आईईडी सहित काफी विस्फोटक सामग्री बरामद की। टीम ने जांच के लिए सारी सामग्री को कब्जे में ले लिया है।”

Web Title: Baramulla encounter Three terrorists killed 3 army personnel injured still firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे