बैंक-धोखाधड़ी: सीबीआई ने रोहतक स्थित कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया; कई स्थानों पर छापे मारे

By भाषा | Published: February 26, 2021 09:24 PM2021-02-26T21:24:10+5:302021-02-26T21:24:10+5:30

Bank fraud: CBI registers case against Rohtak-based company; Raided many places | बैंक-धोखाधड़ी: सीबीआई ने रोहतक स्थित कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया; कई स्थानों पर छापे मारे

बैंक-धोखाधड़ी: सीबीआई ने रोहतक स्थित कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया; कई स्थानों पर छापे मारे

नयी दिल्ली, 26 फरवरी सीबीआई ने 176.28 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के संबंध में रोहतक स्थित लक्ष्मी प्रिसिजन स्क्रूज लिमिटेड के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया और इस सिलसिले में पांच स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में कंपनी के अलावा, इसके निदेशकों ललित कुमार जैन, राजेश कुमार जैन, विजय कुमार जैन और अन्य पर भी मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, "यह आरोप लगाया गया है कि उक्त निजी कंपनी ने अपने प्रोपराइटर और निदेशकों और अन्य के साथ मिलकर एक साजिश के तहत बैंकों के कंसोर्टियम के साथ धोखाधड़ी की। कंपनी ने गलत बयान दिए या तथ्यों को छिपाया और झूठे दस्तावेजों या सूचनाओं को प्रस्तुत किया, धन की हेराफेरी की और बैंकों की सहमति के बिना गिरवी रखी गई संपत्तियों का इस्तेमाल किया। कंपनी की इस धोखाधड़ी से बैंकों के कंसोर्टियम को 176.28 करोड़ रुपये (लगभग) का कथित नुकसान हुआ है, जिसमें केनरा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं।’’

1968 में स्थापित कंपनी का 1986 से कैनरा बैंक के साथ व्यापार था। अब, यह केनरा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के एक कंसोर्टियम द्वारा वित्तपोषित किया जा रहा था।

अधिकारियों ने कहा कि यह खाता 2018 में एक गैर-निष्पादित परिसंपत्ति बन गया और अगले साल इसे धोखाधड़ी घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को रोहतक सहित पांच स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें संदिग्ध दस्तावेजों को बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank fraud: CBI registers case against Rohtak-based company; Raided many places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे