कल से तीन दिन बैंक बंद, एटीएम से निकाल लें पैसा, नहीं तो होगी असुविधा, जानिए कारण

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 20, 2020 05:05 PM2020-02-20T17:05:50+5:302020-02-20T19:06:27+5:30

शेयर बाजार भी बंद रहेगा। शुक्रवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में बंद रहेगा और शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।

Bank closed for three days from tomorrow, withdraw money from ATM, otherwise there will be inconvenience, know the reason | कल से तीन दिन बैंक बंद, एटीएम से निकाल लें पैसा, नहीं तो होगी असुविधा, जानिए कारण

अगले दिन रविवार है। यानी की छुट्टी का दिन।

Highlightsशुक्रवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण देश भर में बैंक बंद रहेगा। आपको पता होना चाहिए कि दूसरा और चौथा शनिवार को बैंक बंद रहता है।

गुरुवार को आपने बैंक से काम नहीं निपटा है तो अब आप संभल जाएं। अगले तीन दिन बैंक बंद रहेगा। ग्राहक को पैसा निकालने के लिए एटीएम पर निर्भर रहना होगा।

कल यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण देश भर में बैंक बंद रहेगा। अगले दिन यानी शनिवार को चौथा शनिवार है। आपको पता होना चाहिए कि दूसरा और चौथा शनिवार को बैंक बंद रहता है। अगले दिन रविवार है। यानी की छुट्टी का दिन।

हालांकि इस दौरान आप ऑनलाइन काम को निपटा सकते हैं। यह रोज की तरह चलता रहेगा। इस दौरान शेयर बाजार भी बंद रहेगा। शुक्रवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में बंद रहेगा और शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।

इस तरह से देखा जाए तो लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। यानी अब आपका काम सोमवार को होगा। बैंक बंद रहने से चेक क्लेरेंस, एनईएफटी, आरटीजीएस, एकाउंट ओपेनिंग आदि काम बाधित रहेंगे। दरअसल, कल से देश के सभी बैंकों में तीन दिन का अवकाश शुरू हो रहा है। अब बैंक 24 फरवरी, सोमवार को ही खुलेगा।

शुक्रवार, 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक में अवकाश है। संयोग से शनिवार, 22 फरवरी को महीने का अंतिम शनिवार है जो अवकाश का दिन है। इसके बाद 23 फरवरी, रविवार को बैंक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया इस दौरान तीन दिन तक एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है। 

विलय में पहचान मिटने से निराश हैं यूनाइटेड बैंक से जुड़े लोग

यूनाइटेड बैंक के उपभोक्ताओं और शेयरधारकों समेत सभी जुड़े पक्ष इस बात से निराश हैं कि विलय के बाद सामने आने वाली संयुक्त इकाई में उनकी पुरानी पहचान को जगह नहीं दी गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बताया।

केंद्र सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय करने की घोषणा की है। विलय के बाद सामने आने वाला निकाय भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। यह विलय एक अप्रैल से प्रभावी होने वाला है।

यूनाइटेड बैंक के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यूनाइटेड बैंक का बंगाल के इतिहास से पुराना जुड़ाव रहा है। इसकी स्थापना 1914 में हुई और तब इसे कोमिला बैंकिंग कॉरपोरेशन कहा जाता था। बाद में यह 1950 में तीन अन्य बैंकों के विलय के बाद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड बन गया।

जब 1969 में बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया, इसका नाम यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया हो गया।’’ अधिकारी ने कहा कि चूंकि यूनाइटेड बैंक लंबे समय से बंगाल की पहचान के साथ जुड़ा रहा है, अत: संयुक्त इकाई में इसकी पहचान को जगह नहीं मिलने से इससे जुड़े लोगों में निराशा है।

Web Title: Bank closed for three days from tomorrow, withdraw money from ATM, otherwise there will be inconvenience, know the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे