Bangladesh Protest News Live Updates: क्या बांग्लादेश हिंसा और तख्तापलट घटनाक्रम के पीछे विदेशी ताकत और पाकिस्तान की कोई भूमिका, राहुल गांधी ने पूछे सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2024 06:37 PM2024-08-06T18:37:34+5:302024-08-06T18:38:28+5:30

Bangladesh Protest News Live Updates: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक में नेताओं को सूचित किया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्हें भविष्य की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है।

Bangladesh Protest News Live Updates any role foreign power Pakistan behind Bangladesh violence and coup incidents Rahul Gandhi asked questions | Bangladesh Protest News Live Updates: क्या बांग्लादेश हिंसा और तख्तापलट घटनाक्रम के पीछे विदेशी ताकत और पाकिस्तान की कोई भूमिका, राहुल गांधी ने पूछे सवाल

file photo

Highlightsकुछ दिनों के भीतर उत्पन्न हालात को लेकर कुछ सवाल किए। सरकार की अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीति के बारे में जानना चाहा।सूत्र ने बताया कि विदेश मंत्री ने जवाब दिया कि इस पहलू को भी देखा जा रहा है।

Bangladesh Protest News Live Updates: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सरकार द्वारा बांग्लादेश के हालात पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सवाल किया कि क्या पड़ोसी देश के इस घटनाक्रम के पीछे विदेशी ताकतों, खासकर पाकिस्तान की कोई भूमिका हो सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक में नेताओं को सूचित किया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्हें भविष्य की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में राहुल गांधी ने बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों के भीतर उत्पन्न हालात को लेकर कुछ सवाल किए। उनके मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष ने बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना के हटने के राजनयिक प्रभावों से निपटने के लिए सरकार की अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीति के बारे में जानना चाहा।

सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार वहां के हालात पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया कि क्या पिछले कुछ हफ्तों के दौरान बांग्लादेश में हुए नाटकीय घटनाक्रम में विदेशी शक्तियों, विशेष रूप से पाकिस्तान की भूमिका हो सकती है? एक सूत्र ने बताया कि विदेश मंत्री ने जवाब दिया कि इस पहलू को भी देखा जा रहा है।

Web Title: Bangladesh Protest News Live Updates any role foreign power Pakistan behind Bangladesh violence and coup incidents Rahul Gandhi asked questions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे