एनआरसी से हमें कोई समस्या नहीं, न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी से हुई थी हमारी बात: शेख हसीना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2019 09:34 AM2019-10-04T09:34:12+5:302019-10-04T09:34:12+5:30

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल भारत के दौरे पर हैं। बांग्लादेशी पीएम की मुलाकात शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी है।

Bangladesh pm Sheikh Hasina says No problem with NRC, I had talk with PM Modi in New York | एनआरसी से हमें कोई समस्या नहीं, न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी से हुई थी हमारी बात: शेख हसीना

शेख हसीना ने कहा बांग्लादेश को एनआरसी से कोई समस्या नहीं (फाइल फोटो)

Highlightsभारत के दौरे आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा- एनआरसी से समस्या नहींशेख हसीना शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी, न्यूयॉर्क में भी हुई थी द्विपक्षीय बात

भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका मे संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इस आश्वासन से संतुष्ट हैं कि असम में एनआरसी लागू होने से बांग्लादेश को चिंता नहीं करनी चाहिए।

एक सवाल के जवाब में शेख हसीना ने कहा, 'मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती। मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई है। सबकुछ ठीक है।' शेख हसीना विश्व आर्थिक मंच की ओर से आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन (WEF) में हिस्सा लेने के लिए भारत आई हैं। साथ ही वहां शनिवार को पीएम मोदी से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।

बहरहाल, बांग्लादेश दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में शेख हसीना गुरुवार को 78 अन्य देशों के राजदूतों से भी मिलीं। पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में हसीना ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा था कि एनआरसी बांग्लादेश के लिए 'बड़ी चिंता' का विषय हो गया है। माना जा रहा है कि मोदी ने इसके बाद बांग्लादेश पीएम को आश्वस्त किया है इसे लेकर चिंता नहीं की जानी चाहिए। वैसे बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने इसी हफ्ते मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार हर घुसपैठिये की पहचान कर और उन्हें देश से बाहर करेगी।

सूत्रों के अनुसार दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच शनिवार को मुलाकात के दौरान एनआरसी पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने पहले ही शेख हसीना को इस मुद्दे पर आश्वस्त कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एक सूत्र ने बताया, 'यह बांग्लादेश की पीएम पर निर्भर होगा। प्रधानमंत्री मोदी की स्डैंड वही रहेगा जो न्यूयॉर्क में मीटिंग के दौरान था।'

बहरहाल, शेख हसीना ने WEF कार्यक्रम में गुरुवार को कहा, 'बांग्लादेश उप-क्षेत्र के लिए इकोनॉमिक हब की तरह साबित हो सकता है। हमारे 16.2 करोड़ लोगों के अलावा बांग्लादेश करीब 3 बिलियन लोगों के लिए संयुक्त बाजार के तौर पर उभर सकता है।' बताते चलें कि अपने दौरे के तहत बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शीर्ष भारतीय कंपनियों के सीईओ से आज मुलाकात करेंगी।

Web Title: Bangladesh pm Sheikh Hasina says No problem with NRC, I had talk with PM Modi in New York

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे