बांदा यौन शोषण कांडः आरोपी जूनियर इंजीनियर ने 70 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया, पत्नी ने दिया साथ, सीबीआई जांच में खुलासा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 11, 2021 04:42 PM2021-01-11T16:42:19+5:302021-01-11T17:24:20+5:30

उत्तर प्रदेश के बांदा यौन शोषण कांड में सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ, शक है कि आरोपी जूनियर इंजीनियर रामभवन एचआईवी पॉजिटिव हो सकता है.

Banda sexual abuse case accused junior engineer more than 70 children wife supported CBI investigation up lucknow | बांदा यौन शोषण कांडः आरोपी जूनियर इंजीनियर ने 70 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया, पत्नी ने दिया साथ, सीबीआई जांच में खुलासा

खुलासे के बाद सीबीआई ने रामभवन की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights जांच के दौरान यह खुलासा भी हुआ है कि उसका यह यौन शोषण कांड पिछले दस सालों से चल रहा था.अधिकारी के मुताबिक इस मामले में 4 साल के बच्चे से लेकर 22 साल तक के युवकों को शिकार बनाया गया. बच्चा चिल्लाता था या बाहर भागने की कोशिश करता था, तो उसकी पत्नी दरवाजा बाहर से बंद कर देती थी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बांदा यौन शोषण कांड में सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जूनियर इंजीनियर ने 70 से ज्याादा बच्चों का यौन शोषण किया था.

सीबीआई को शक है कि आरोपी जूनियर इंजीनियर रामभवन एचआईवी पॉजीटिव हो सकता है. रामभवन को डॉक्टरी जांच के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया है, जहां डॉक्टरों का एक पैनल उसकी जांच कर रहा है. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बांदा बाल यौन शोषण कांड के आरोपी रामभवन का पिछले तीन दिनों से दिल्ली के एम्स में टेस्ट हो रहा है, क्योंकि सीबीआई को शक है कि रामभवन एचआईवी पॉजीटिव भी हो सकता है.

यदि सीबीआई का ये शक सही निकला, तो उन 70 बच्चों के भविष्य पर भी सवालिया निशान लग जाएगा. रिश्तेदारों के बच्चों को भी बनाया शिकार आरोपी जूनियर इंजीनियर रामभवन के निशाने पर ज्यादातर बच्चे ही थे और जांच के दौरान यह खुलासा भी हुआ है कि उसका यह यौन शोषण कांड पिछले दस सालों से चल रहा था.

4 साल के बच्चे से लेकर 22 साल तक के युवकों को शिकार बनाया गया

सीबीआई के एक आला अधिकारी के मुताबिक इस मामले में 4 साल के बच्चे से लेकर 22 साल तक के युवकों को शिकार बनाया गया. इनमें रामभवन के रिश्तेदारों के बच्चे भी शामिल थे. अब तक कि जांच से पता चला है कि रामभवन ने 70 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया था.

काली करतूत में पत्नी भी देती थी साथ सीबीआई का दावा है कि जांच के दौरान ऐसे तथ्य सामने आए हैं कि जब जूनियर इंजीनियर अपने कमरे में यौन शोषण करता था और बच्चा चिल्लाता था या बाहर भागने की कोशिश करता था, तो उसकी पत्नी दरवाजा बाहर से बंद कर देती थी. इस खुलासे के बाद सीबीआई ने रामभवन की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

आवाज के नमूने की हो रही जांच सीबीआई आज रामभवन को अपनी केंद्रीय फोरेंसिक लैब में भी लेकर गई, जहां उसकी आवाज का टेस्ट किया गया. सीबीआई को इस यौन शोषण से संबधित जो वीडियो मिले हैं, उनमें रामभवन की आवाज भी है, लेकिन वह इससे इनकार कर रहा है. ऐसे में सीबीआई ने उसकी आवाज का नमूना लिया, जिससे उसका मिलान वीडियो की आवाज से किया जा सके.

Web Title: Banda sexual abuse case accused junior engineer more than 70 children wife supported CBI investigation up lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे