AIMIM भाजपा की ‘‘बी टीम’’ है: महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट ने वारिस पठान के बयान पर किया तंज

By भाषा | Published: February 22, 2020 02:03 AM2020-02-22T02:03:05+5:302020-02-22T02:03:05+5:30

आईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कथित तौर पर कर्नाटक के कलबुर्गी में सीएए विरोधी एक रैली के दौरान टिप्पणी की थी कि ‘‘15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।’’

Balasaheb Thorat says AIMIM BJP B Team on waris pathan statement | AIMIM भाजपा की ‘‘बी टीम’’ है: महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट ने वारिस पठान के बयान पर किया तंज

बालासाहेब थोराट (फाइल फोटो)

Highlightsवारिस पठान के बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, वारिस पठान ने जिस प्रकार का वक्तव्य दिया है हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। थोराट ने  कहा, ‘‘एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी टीम’ है।

महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को कहा कि एआईएमआईएम भाजपा की ‘‘बी टीम’’ है। उन्होंने एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के ‘‘15 करोड़ मुसलमानों के 100 करोड़ पर भारी ’’ होने संबंधी कथित बयान से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही। थोराट ने  कहा, ‘‘एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी टीम’ है। वे सीएए और एनआरसी पर समाज को बांटने में असफल रहे, इसलिए वे इस प्रकार के बयान दे रहे हैं।’’ 

वारिस पठान के बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, वारिस पठान ने जिस प्रकार का वक्तव्य दिया है हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्हें ये ध्यान में रखना चाहिए कि 100 करोड़ से भी ज्यादा हिंदू इस देश में रहते हैं इसलिए देश में अल्पसंख्यंक सुरक्षित और स्वतंत्र हैं। मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यक इस तरह की बदज़ुबानी नहीं कर सकते। हिंदू समाज सहिष्णु है सबको साथ लेकर चलता है लेकिन हिंदू समाज की सहिष्णुता को उसकी कमजोरी न माने। उन्हें हिंदुओं और पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए।

आईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कथित तौर पर कर्नाटक के कलबुर्गी में सीएए विरोधी एक रैली के दौरान टिप्पणी की थी कि ‘‘15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।’’ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता ने हालांकि बाद में दावा किया कि उनके बयान को संदर्भ से इतर उद्धृत किया गया।

Web Title: Balasaheb Thorat says AIMIM BJP B Team on waris pathan statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे