मेडिकल आधार पर जमानत पर बाहर प्रज्ञा ठाकुर गरबा डांस के बाद कबड्डी खेलती नजर आईं

By विशाल कुमार | Published: October 14, 2021 12:47 PM2021-10-14T12:47:06+5:302021-10-14T12:52:44+5:30

एक वीडियो में भगवा कपड़ों में सांसद को मध्य प्रदेश के भोपाल के एक मैदान में महिला खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलते हुए कैद किया गया. वह अपने संसदीय क्षेत्र के काली मंदिर में बुधवार को दर्शन करने गई थीं और इसी दौरान खिलाड़ियों ने उन्हें आमंत्रित किया था.

bail on medical grounds bjp mp-pragya-thakur-plays-kabaddi | मेडिकल आधार पर जमानत पर बाहर प्रज्ञा ठाकुर गरबा डांस के बाद कबड्डी खेलती नजर आईं

भोपाल में कबड्डी खेलतीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर.

Highlightsप्रज्ञा ठाकुर हाल ही में गरबा डांस करते और कबड्डी खेलती नजर आईं.51 वर्षीय प्रज्ञा ठाकुर स्वास्थ्य कारणों से मालेगांव विस्फोट मामले में जमानत पर बाहर हैं.स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अदालत की कई सुनवाइयों में शामिल होने से इनकार कर चुकी हैं.

नई दिल्ली: मालेगांव विस्फोट मामले में मेडिकल आधार पर जमानत पर बाहर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर हाल ही में गरबा डांस करते और कबड्डी खेलती नजर आईं.

एक वीडियो में भगवा कपड़ों में सांसद को मध्य प्रदेश के भोपाल के एक मैदान में महिला खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलते हुए कैद किया गया. वह अपने संसदीय क्षेत्र के काली मंदिर में बुधवार को दर्शन करने गई थीं और इसी दौरान खिलाड़ियों ने उन्हें आमंत्रित किया था.

इस पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट किया कि एनआईए अदालत में इनकी अगली सुनवाई कब है?

बता दें कि, स्वास्थ्य कारणों से कोविड-19 वैक्सीन घर पर लेने वाली सांसद के अक्सर डांस करने और बॉस्केटबॉल खेलते हुए सामने आने वाले वीडियोज पर कांग्रेस अक्सर सवाल उठाती रही है.

51 वर्षीय प्रज्ञा ठाकुर स्वास्थ्य कारणों से मालेगांव विस्फोट मामले में जमानत पर बाहर हैं और स्वास्थ्य कारणों का ही हवाला देते हुए अदालत की कई सुनवाइयों में शामिल होने से इनकार कर चुकी हैं.

प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में 2017 में जमानत मिलने से पहले नौ साल तक जेल में थीं.

उत्तरी महाराष्ट्र में मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर मालेगांव में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल पर बंधा एक विस्फोटक सामग्री फट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए थे.

जनवरी में मुंबई की एक अदालत ने चिकित्सकीय आधार पर अनुरोध करने के बाद उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट दी।

Web Title: bail on medical grounds bjp mp-pragya-thakur-plays-kabaddi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे