मायावती ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, कहा- जानती हूं कहीं से भी जीत सकती हूं

By विनीत कुमार | Published: March 20, 2019 12:51 PM2019-03-20T12:51:26+5:302019-03-20T13:14:15+5:30

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे बाद में चुनाव लड़कर संसद पहुंच सकती है।

Bahujan Samaj Party BSP chief mayawati says she will not contest the Lok Sabha elections 2019 | मायावती ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, कहा- जानती हूं कहीं से भी जीत सकती हूं

मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsमायावती ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलानयूपी में सपा के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में इस बार उतरेगी बहुजन समाज पार्टी

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि वे इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मायावती ने कहा कि ऐसा फैसला उन्होंने महागठबंधन को और मजबूत करवे और मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है। मायावती ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे बाद में चुनाव लड़कर संसद पहुंच सकती है।

लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा, 'मैं जानती हूं कि मैं कहीं से भी जीत सकती हूं। मुझे बस नामांकन भरना है और बाकी का काम मेरे पार्टी कार्यकर्ता कर देंगे। बीजेपी को हराने के लिए हमारा आरएलडी और सपा से गठबंधन मजबूत है। किसी एक के जीतने से ज्यादा जरूरी यहां ज्यादा सीट जीतना है। मैंने पहले अपनी मुहिम को जारी रखने के लिए राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।'

बता दें कि मायावती की पार्टी बसपा इस बार यूपी में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव में उतर रही है। यूपी में गठबंधन के तहत बीएसपी 38, एसपी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर मैदान में उतरेगी। 2014 के चुनाव में मोदी लहर के सामने बसपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। हालांकि, 80 सीटों में 33 सीटों पर पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी।

लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में होने हैं। इसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और आखिरी चरण का वोट 19 मई को डाला जाएगा। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

Web Title: Bahujan Samaj Party BSP chief mayawati says she will not contest the Lok Sabha elections 2019