यूपी के बहराइच में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 6 लोगों की मौत, 15 घायल

By विनीत कुमार | Published: November 30, 2022 09:25 AM2022-11-30T09:25:56+5:302022-11-30T09:41:11+5:30

उत्तर प्रदेश में लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर बुधवार सुबह रोडवेज बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हैं।

Bahraich, Uttar Pradesh, Six people died and 15 injured in road accident | यूपी के बहराइच में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 6 लोगों की मौत, 15 घायल

बहराचइच में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत (फोटो- एएनआई)

Highlightsबहराइच में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 6 लोगों की मौके पर ही मौत, 15 यात्री घायल।15 घायलों में 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है, गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।हादसा बुधवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

बहराचइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 घायल हो गए। सामने आई जानकारी के अनुसार एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना बहराइच के टप्पे सिपाह में हुई। हादसे के बाद घायलों को नदजीक के अस्पताल में भेजा गया। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस के अनुसार हादसा किस वजह से हुआ, इस बारे में जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।


दुर्घटना में घायलों में 4 की हालत नाजुक

घायल यात्रियों में  चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।  गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ जब तेज रफ़्तार ट्रक ने लखनऊ ईदगाह डिपो की रोडवेज बस को टक्कर मार दी। 

हादसा जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के समीप हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। बस लखनऊ से रूपैडिहा जा रही थी जबकि ट्रक बहराइच से लखनऊ जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Bahraich, Uttar Pradesh, Six people died and 15 injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे