'पति मेरे ऊपर पेशाब करता था', योगी आदित्यनाथ सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री की पत्नी ने पीएम मोदी से लगाई बचाने की गुहार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 27, 2019 04:58 PM2019-09-27T16:58:48+5:302019-09-27T17:51:27+5:30

बाबूराम की पत्नी नीतू निषाद उर्फ शबनम ने यहां तक आरोप लगाया है कि उनका पति मुंह में तमंचा डालकर धमकाता था और उनके ऊपर पेशाब तक कर देता था। नीतू ने पति के खिलाफ शिकायत करने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Baburam Nishad wife Nitu asks help from PM Modi & CM Yogi complaining Husband urinated on her | 'पति मेरे ऊपर पेशाब करता था', योगी आदित्यनाथ सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री की पत्नी ने पीएम मोदी से लगाई बचाने की गुहार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री बाबूराम निषाद की पत्नी नीतू ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (फाइल फोटो- फेसबुक))

Highlightsयोगी आदित्यनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री बाबूराम निषाद के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं।बाबूराम की पत्नी नीतू निषाद उर्फ शबनम ने यहां तक आरोप लगाया है कि उनका पति मुंह में तमंचा डालकर धमकाता था और उनके ऊपर पेशाब तक कर देता था।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री और पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। बाबूराम की पत्नी नीतू निषाद उर्फ शबनम ने यहां तक आरोप लगाया है कि उनका पति मुंह में तमंचा डालकर धमकाता था और उनके ऊपर पेशाब तक कर देता था।

नीतू ने पति के खिलाफ शिकायत करने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में आपबीती लिखकर मदद मांगी। उधर, बाबूराम निषाद ने पत्नी से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है और उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को झुठलाया है।

नीतू निषाद ने कहा कि उनके पति ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी। नीतू ने लिखा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करने के लिए कई बार अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। 

नीतू निषाद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मेरा पति मुझे पीटता था और जान से मारने की धमकी देता था। वह मुझे बंदूक से गोली मारने की धमकी भी देता था। मेरा पति एक मंत्री है और फिर भी इस तरह का बर्ताव करता है। मेरे पति के साथ पुलिस अधिकारियों की स्पष्ट मिलीभगत है। मुझे बार-बार कहा गया कि मेरे पति के साथ मामला व्यक्तिगत तौर पर सुलझाया जाएगा। इसके बावजूद, वह मुझे पीटता था।''

नीतू ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लिखा, ''वह मुझे बंदूक दिखाकर धमाकाया करता था, मेरे ऊपर मूत्र विसर्जन किया करता था और मुझे बुरी तरह पीटा करता था।  वह मेरे माता पिता और भाइयों को जान से मारने की धमकी भी दिया करता था।''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबूराम निषाद और नीतू निषाद की शादी हुए 14 साल हो गए हैं। आरोप है कि शादी के वक्त से ही बाबूराम निषाद अपने पत्नी को यातनाएं दे रहे हैं। 

बता दें कि बाबूरान निषाद ने पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। पिछले बुधवार (25 सितंबर) को बाबूराम ने अपने यूपी के हमीरपुर जिले में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में तलाक का मुकदमा दर्ज कराया। अदालत ने नीतू निषाद को 30 अक्तूबर को हाजिर होने का समन जारी किया है। 

हाल में बाबूराम निषाद के एक टिकटॉक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक वर्च्युअल बाइक चलाते हुए और नाचते हुए देखे गए थे।

English summary :
Baburam wife Neetu Nishad alias Shabnam has alleged that her husband used to threaten her by putting a pistol in her mouth and even urinate on her.


Web Title: Baburam Nishad wife Nitu asks help from PM Modi & CM Yogi complaining Husband urinated on her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे