बाबुल सुप्रियो का ममता बनर्जी पर तंज, 'उनके साथ जरूर कुछ ठीक नहीं है, हम भेजेंगे 'गेट वेल सून' कार्ड'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2019 10:56 AM2019-06-03T10:56:03+5:302019-06-03T10:56:03+5:30

लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बंगाल में इस बार बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 18 सीटें अपने नाम की जबकि 2014 में उसके खाते में केवल 2 सीटें गई थी।

Babul Supriyo says Something definitely not well with Didi, we will send Get Well Soon cards | बाबुल सुप्रियो का ममता बनर्जी पर तंज, 'उनके साथ जरूर कुछ ठीक नहीं है, हम भेजेंगे 'गेट वेल सून' कार्ड'

बाबुल सुप्रियो भेजेंगे ममता बनर्जी को 'गेट वेल सून' कार्ड

Highlightsबाबुल सुप्रियो ने कहा है कि वे ममता बनर्जी को 'गेट वेल सून' कार्ड भेजेंगे ममता बनर्जी को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए: बाबुल सुप्रियोबीजेपी कार्यकर्ताओं के 'जय श्री राम' नारे पर नाराजगी के बाद बाबुल सुप्रियो ने ममता पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'जय श्री राम' नारे पर प्रतिक्रिया को लेकर उन पर निशाना साधा है। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता अनुभवी नेता हैं लेकिन उनका व्यवहार अनुचित और अजीब है।

साथ ही बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जो को कुछ दिन के लिए ब्रेक लेने की भी सलाह दी। बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'ममता बनर्जी को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। वह बंगाल में बीजेपी की मौजूदगी से चिढ़ी हुई हैं।'

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बाबुल ने साथ ही कहा कि वह ममता बनर्जी के लिए जल्दी ही 'गेट वेट सून' का कार्ड भेजेंगे। बाबुल के अनुसार, 'सोशल मीडिया पर इतने मीम्स की वजह वे ही हैं। यह किसी के लिए अच्छा नहीं है। मेरे आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से हम ममता बनर्जी को 'गेट वेल सून' कार्ड भेजेंगे। दीदी के साथ जरूर कुछ ठीक नहीं है और उन्हें इसका जवाब देने की जरूरत है।'

लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बंगाल में इस बार बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 18 सीटें अपने नाम की जबकि 2014 में उसके खाते में केवल 2 सीटें गई थी। वहीं, टीएमसी 22 सीट पर इस बार जीत हासिल करने में कामयाब रही। बहरहाल, ममता बनर्जी ने इस बीच कहा है कि उन्हें 'जय श्री राम' से कोई परेशानी नहीं है लेकिन बीजेपी जिस तरह से बंगाल में इसे राजनीति से मिलाते हुए अशांति फैलाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है, उससे उन्हें समस्या है।

बता दें कि पिछले हफ्ते ममता बनर्जी उस समय अपना आपा खो बैठी जब कुछ लोगों के एक समूह ने 'जय श्री राम’ के नारे लगाये। दरअसल, बनर्जी का काफिला उत्तरी 24 परगना जिले के संकटग्रस्त भाटपारा से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने नारे लगाये जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है। 

क्रोधित बनर्जी अपने कार से बाहर आई और उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारियों से इन पुरूषों के नाम लिखने को कहा। उन्हें यह कहते हुए सुना गया, 'आप अपने बारे में क्या सोचते हैं? आप अन्य राज्यों से आएंगे, यहां रहें और हमारे साथ दुर्व्यवहार करें। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे अपमानित करने की? आप सभी के नामों और विवरणों को लिख लिया जायेगा।' 

मुख्यमंत्री के अपनी कार में वापस जाने के बाद उन लोगों ने फिर से 'जय श्री राम' के नारे लगाये जिस वजह से उन्हें फिर से एक बार अपने वाहन से उतरना पड़ा।

Web Title: Babul Supriyo says Something definitely not well with Didi, we will send Get Well Soon cards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे