बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले पर अहमद पटेल ने जताई हैरानी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

By विनीत कुमार | Published: September 30, 2020 03:21 PM2020-09-30T15:21:04+5:302020-09-30T15:21:04+5:30

बाबरी विध्वंस मामले में आए कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने हैरानी जताते हुए कहा है कि ये सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जर्वेशन के भी विपरीत है। साथ ही उन्होंने इसे प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध बताया।

Babri verdict is shocking and contrary to natural justice and SC observation says Ahmed patel | बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले पर अहमद पटेल ने जताई हैरानी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

बाबरी मस्जिद मामले पर कोर्ट के फैसले पर अहमद पटेल ने जताई हैरानी (फाइल फोटो)

Highlightsबाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर अहमद पटेल ने जताई हैरानीAIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फैसले को भारतीय न्यायिक व्यवस्था के लिए एक काला दिन बताया

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बुधवार को आए सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने हैरानी जताई है। अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि ये फैसला चौंकाने वाला है और यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों और सुप्रीम कोर्ट के इस मामले में किए गए ऑब्जर्वेशन के के भी विपरीत है।

अहमद पटेल की ये प्रतिक्रिया उस फैसले को लेकर आई है जिसमें सभी 32 आरोपियों को मामले में बरी कर दिया गया। इस फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी हैरानी जताई।

ओवैसी ने फैसला आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सीबीआई कोर्ट का फैसला भारतीय न्यायिक व्यवस्था के लिए एक काला दिन है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि कानून की धज्जियां उड़ाई गईं और सोच-समझकर पूजा के एक स्थल को खत्म किया गया।'

शिवसेना और बीजेपी ने जताई खुशी

इस फैसले पर शिवसेना की ओर से संजय राउत ने खुशी जताते हुए लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित उन लोगों को बधाई देते हैं जो इस मामले में बरी हुए। राउत ने कहा कि वे इस फैसले का स्वागत करते हैं।

वहीं, बीजेपी ने इस मामले में फैसले को 'सत्य की जीत’ करार दिया। अदालत के फैसले के तत्काल बाद बीजेपी के संगठन महासचिव बी एल संतोष ने ट्वीट किया, ‘बाबरी इमारत विध्वंस मामले में आरोपी सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। अदालत ने विध्वंस के पीछ किसी प्रकार के षडयंत्र होने की बात को खारिज किया है। अदालत ने माना है कि विध्वंस उकसावे की तात्कालिक प्रतिक्रिया का परिणाम था। सत्य की जीत होती है।’

वहीं, 32 आरोपियों में से एक आडवाणी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘विशेष अदालत का आज का जो निर्णय हुआ है वह अत्यंत महत्वपूर्ण है और वह हम सबके लिए खुशी का प्रसंग है। जब हमने अदालत का निर्णय सुना तो हमने जय श्री राम का नारा लगाकर इसका स्वागत किया।’

अदालत के फैसले के बाद 92 वर्षीय आडवाणी अपने कमरे से बाहर निकले और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए मीडिया का अभिवादन किया। अदालत जब अपना फैसला सुना रही थी उस वक्त आडवाणी अपने परिवार के सदस्यों के साथ टेलीविजन देख रहे थे।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Babri verdict is shocking and contrary to natural justice and SC observation says Ahmed patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे