बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने आज ये की है लोगों से अपील

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 6, 2018 08:16 AM2018-12-06T08:16:42+5:302018-12-06T08:46:21+5:30

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा, पहले के सालों की तरह इस साल भी बरसी शांतिपूर्वक मनायी जानी चाहिए.

Babri Masjid demolition: Today in Ayodhya, security arrangements | बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने आज ये की है लोगों से अपील

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने आज ये की है लोगों से अपील

अयोध्या में मस्जिद गिराए जाने की 26 वीं बरसी पर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर मांग करेगी कि अयोध्या में विवादित स्थान पर उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार यथास्थिति बनाए रखी जाए.

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा, पहले के सालों की तरह इस साल भी बरसी शांतिपूर्वक मनायी जानी चाहिए. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सभी जिलों के जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा और उनसे मांग की जाएगी कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार अयोध्या में यथास्थिति बनाये रखी जाए.

इसमें यह भी कहा जाएगा कि जो लोग माहौल खराब करें या भड़काऊ भाषण दें, उनके साथ कठोरता से निपटा जाए तथा अयोध्या में मुस्लिमों सहित सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के इंतजाम किए जाएं. बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने लोगों से अपील की है कि वह शांत रहें और विवाद जल्द खत्म होने के लिए विशेष प्रार्थना सभायें करें.

Web Title: Babri Masjid demolition: Today in Ayodhya, security arrangements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे