दिल्ली विधानसभा की बाबरपुर सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां आम आदमी पार्टी से गोपाल राय चुनावी मैदान में हैं जो केजरीवाल सरकार में रोजगार, विकास, श्रम, सामान्य प्रशासन और सिंचाई मंत्री हैं। बीजेपी ने एक बार फिर नरेश गौड़ को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस से अन्वीक्षा त्रिपाठी जैन चुनावी मैदान में हैं।
बाबरपुर विधानसभा सीट रिजल्ट के लाइव अपडेट्स...
- गोपाल राय 19500 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के नरेश गौड़ 9000 से अधिक वोटों से आगे हैं।- गोपाल राय आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के नरेश गौड़ पीछे चल रहे हैं। - इस सीट पर आप से गोपाल राय, बीजेपी से नरेश गौड़ और कांग्रेस से अन्वीक्षा त्रिपाठी जैन चुनावी मैदान में हैं। - बाबरपुर विधानसभा सीट से मतगणना जारी हो चुका है।
साल 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी के नरेश गौड़ को भारी मतों से पराजित किया था। गोपाल राय को 76179 वोट मिले थे। जबकि नरेश गौड़ 40908 वोट ही हासिल कर सके। दिलचस्प बात यह है कि नरेश गौड़ यहां से 4 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जाकिर खान को हराया था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020: 62.59 फीसदी हुआ मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान एक ही चरण में हुआ था। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।
पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को मिली थीं 67 सीटें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीव, कांग्रेस को 0 सीटें मिली थी। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे।