राजस्थान: कोटा में योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबा रामदेव के कार्यक्रम में एक साथ 2 लाख लोगों ने किया योग

By भारती द्विवेदी | Published: June 21, 2018 08:14 AM2018-06-21T08:14:17+5:302018-06-21T08:14:17+5:30

International Yoga Day Special: इस योग शिविर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में शामिल करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड टीम कोटा पहुंची हुई है।  

baba ramdev vasundhara raje world records 2 lakh people International Yoga Day | राजस्थान: कोटा में योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबा रामदेव के कार्यक्रम में एक साथ 2 लाख लोगों ने किया योग

International Yoga Day| Baba Ramdev | Vasundhara Raje | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

नई दिल्ली, 21 जून: आज दुनिया भर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सारे बड़े नेता आज देश के अलग-अलग हिस्सों में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। योग गुरू के नाम से दुनिया भर में मशहूर बाबा बाबा रामदेव भी योग के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। राजस्थान के कोटा में बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो लाख लोगों के साथ योग किया है। कोटा के आरएसी ग्राउंड में आयोजित इस योग शिविर में एक लाख स्टूडेंट, सेना के जवान और अन्य लोगों शामिल हुए। इस योग शिविर में कोटा के अलावा आसपास के जिले से भी लोगों को बुलाया गया था। 


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा इस योग शिविर में सांसद दुष्यंत सिंह, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, परिवहन मंत्री यूनुस खान, सांसद ओम बिड़ला समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की टीम भी कोटा पहुंच चुकी है।  

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हजारों स्वयंसेवियों के साथ योगासन करेंगे, जबकि कई केन्द्रीय मंत्री देशभर में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। देहरादून का कार्यक्रम हिमालय की गोद में स्थापित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित होगा। योग दिवस पर आज दुनियाभर में योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। योग के कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एफआरआई परिसर में योग को लेकर उत्साह रखने वाले 50,000 लोग हिस्सा लेंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

English summary :
International Yoga Day Celebration: Baba Baba Ramdev, who is famous all over the world as Yoga Guru, is also making a world record through Yoga In the Kota Rajasthan. Baba Ramdev and Chief Minister Vasundhara Raje have done yoga with 2 lakh people.


Web Title: baba ramdev vasundhara raje world records 2 lakh people International Yoga Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे