रामदेव ने रोजगार पर मोदी सरकार से पूछा-मैंने 2 माह में 20 हजार को दिया रोजगार तो क्या बुरा किया ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 14, 2018 05:42 AM2018-09-14T05:42:05+5:302018-09-14T05:43:13+5:30

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि की डेरी को देशवासियों के लिए हाल ही में खोला है। ऐसे में उन्होंने मोदी सरकार पर रोजगार को लेकर हमला किया है।

baba ramdev patanjali job modi government | रामदेव ने रोजगार पर मोदी सरकार से पूछा-मैंने 2 माह में 20 हजार को दिया रोजगार तो क्या बुरा किया ?

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 14 सितंबर: योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि की डेरी को देशवासियों के लिए हाल ही में खोला है। ऐसे में उन्होंने मोदी सरकार पर रोजगार को लेकर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि अगले दो से ढाई सालों में पतंजलि के जरिए पांच लाख लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।

टीवी चैनल आजतक के  एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि पतंजलि के जरिए वे 2 लाख लोगों को रोजगार दे चुके है। मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की नौकरियों के बारे में आप बीजेपी से पूछो, लेकिन मैंने बीते दो माह में ही 20 हजार को नौकरी दी है।

उन्होंने कहा कि बीते दो महीने में हमने सेल्ड एंड डिस्ट्रीब्यूशन में 20 हजार जवानों को रोजगार दिया है। अब डेरी के लिए दूध दही के कारण हम एक लाख किसानों को सीधा जोड़ेंगे और  50 हजार से ज्यादा रिटेलर्स साथ होंगे।

 पतंजलि आज लोगों के लिए नौकरी का एक अच्छा ऑप्शन बना है जहां अच्छी तनख्वा पर लोगों को काम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने दो लाख युवाओं को रोजगार देकर अच्छा काम किया कि बुरा काम किया? अगले कुछ सालों में मैं 5 लाख युवाओं को रोजगार देने जा रहा, ये अच्छा काम है या बुरा काम है। ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया हो इससे पहले भी वह अलग अलग रूपों में मोदी सरकार पर हमला कर चुके हैं।

Web Title: baba ramdev patanjali job modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे