बाबा रामदेव ने किया दावा, आधी कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत, कहा- बस मोदी सरकार दे अनुमत‌ि

By पल्लवी कुमारी | Published: September 18, 2018 07:29 AM2018-09-18T07:29:40+5:302018-09-18T08:40:36+5:30

योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा, देश की जनता भले ही मोदी सरकार की  नीतियों की तारीफ करती हो लेकिन अब कई नीतियों में  बदवाल की जरूरत है।

Baba Ramdev offers sell to petrol diesel at rs 35-40 per liter | बाबा रामदेव ने किया दावा, आधी कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत, कहा- बस मोदी सरकार दे अनुमत‌ि

बाबा रामदेव ने किया दावा, आधी कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत, कहा- बस मोदी सरकार दे अनुमत‌ि

नई दिल्ली, 18 सितंबर:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने पूरे देश की जनता को परेशान कर दिया है। ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। विपक्ष का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को देख कर लग रहा है कि इनके दाम कुछ दिनों पर 100 रुपये पर पहुंचने वाला है। ऐसे में योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव ने पेट्रोल-डीजल को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने दावा किया है कि वह 35 से 40 रुपये प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल बेच सकते हैं, अगर सरकार इस बात की अनुमत‌ि दे तो।

जीएसटी के अंदर आए पेट्रोल-डीजल

इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक,  बाबा रामदेव ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा, 'अगर सरकार मुझे डीजल-पेट्रोल बेचने दे और टैक्स में कुछ छूट दे दे तो मैं भारत को पेट्रोल-डीजल 35-40 रुपये प्रति लीटर में दे सकता हूं। ईंधन को जीएसटी के अंदर लाने की जरूरत है और इसे 28 प्रतिशत टैक्स वाली कैटिगरी में ही नहीं रखना चाहिए।' 

पीएम मोदी को कही ये बात 

रामदेव ने पेट्रोल-डीजल 35-40 रुपये प्रति लीटर बेचने के  इस दावे के साथ मोदी सरकार को यह भी चेतावनी दे दी कि बढ़ती कीमतें सरकार को महंगी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि 2019 के आगमी लोकसभा चुनाव में पेट्रोल-डीजल की कीमते बीजेपी के लिए भारी पड़ सकती है। 

नीतियों में बदवाल की जरूरत

रामदेव ने कहा, देश की जनता भले ही मोदी सरकार की  नीतियों की तारीफ करती हो लेकिन अब कई नीतियों में  बदवाल की जरूरत है। देश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, और मोदी जी को इसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई

 ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। उसने कहा कि इनके दाम 100 रुपये पर पहुंचने वाले हैं और इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी जानी चाहिये। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गये थे और उसके बावजूद पेट्रोल, डीजल के दाम नीचे थे। लेकिन इस समय जब कच्चे तेल के दाम इसके करीब आधे स्तर पर हैं, पेट्रोल, डीजल के दाम अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंच गये हैं।

Web Title: Baba Ramdev offers sell to petrol diesel at rs 35-40 per liter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे