उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में तीन लाख का इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे मारा गया, वाराणसी में एनकाउंटर में रौशन गुप्ता ढेर

By विनीत कुमार | Published: November 27, 2020 09:30 AM2020-11-27T09:30:48+5:302020-11-27T09:35:19+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजमगढ़ और वाराणसी में दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को मार गिराया है। सूर्यांश दुबे की तलाश काफी समय से पुलिस कर रही थी।

Azamgarh UP police encounter Suryansh Dubey carrying reward of 3 lakh on his head reward | उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में तीन लाख का इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे मारा गया, वाराणसी में एनकाउंटर में रौशन गुप्ता ढेर

यूपी में मुठभेड़, पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मार गिराया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआजमगढ़ में मारे गए सूर्यांश दुबे पर तीन लाख का इनाम था, रौशन गुप्ता पर था एक लाख रुपये का इनामवाराणसी: रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू पर तीन दर्जन से ऊपर मुकदमें थे, मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी हुए घायल

यूपी के दो अलग-अलग जगहों पर हुए एनकाउंटर में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मार गिराया है। आजमगढ़ में जहां 3 लाख रुपये के एक इनामी बदमाश को पुलिस ने ढेर किया है। वहीं, वाराणसी में एक लाख के इनामी बदमाश रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू को पुलिस ने मार गिराया।

आजमगढ़ में पुलिस ने सूर्यांश दुबे नाम के बदमाश को एनकाउंटक में मारा। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। उस पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

हाल में अगस्त माह में तरवां थाना के बांसगांव में दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव राम जयते की नृशंस हत्या के बाद पुलिस की तलाश और तेज हो गई थी। सूर्यांश पर आजमगढ़ पुलिस की ओर से 1 लाख शासन की ओर से 2 लाख का इनाम रखा गया था।

पुलिस को सरायमीर थाना अंतर्गत शेरवा गांव के पास एक घर में सूर्यांश के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की।

एसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार सूर्यांश दुबे के एक घर में छिपे होने की खबर के बाद कई थानों की पुलिस ने इलाके को घेर लिया था। सूर्यांश इलाके में किसी घटना को अंजाम देने आया था। बहरहाल, घेराबंदी के बाद सू्यांश ने बचने का कोई मौका नहीं देखते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद पुलिस की ओर से भी फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दुर्दांत अपराधी सूर्यांश दुबे घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने यहां सूर्यांश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है। पुलिस ने इस बीच सूर्यांश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वाराणसी में एनकाउंटर

वाराणसी में पुलिस ने रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके ऊपर तीन दर्जन से ऊपर मुकदमें वाराणसी और आसपास के अन्य जनपदों में दर्ज थे। इसमें हत्या के मामले भी शामिल है। इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के लाट सरैया इलाके में देर रात ये मुठभेड़ हुई। रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू को पुलिस गोली लगने के बाद कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल लाई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Web Title: Azamgarh UP police encounter Suryansh Dubey carrying reward of 3 lakh on his head reward

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे