ऐसे आयुष्मान होगा भारत? मोदी सरकार का 2022 तक 6 लाख वेलनेस सेंटर का लक्ष्य, अभी तक खुले सिर्फ 6 हजार

By धीरज पाल | Published: January 27, 2019 12:06 PM2019-01-27T12:06:34+5:302019-01-27T12:10:27+5:30

आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर के गरीब परिवारों के लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मफ्त में मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के दो भाग हैं। पहला, 10.74 लाख परिवारों को मुफ्त 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और दूसरा, हेल्थ वेलनेस सेंटर।

Ayushman Bharat background health and wellness centres (HWC) only 6,000 across india | ऐसे आयुष्मान होगा भारत? मोदी सरकार का 2022 तक 6 लाख वेलनेस सेंटर का लक्ष्य, अभी तक खुले सिर्फ 6 हजार

ऐसे आयुष्मान होगा भारत? मोदी सरकार का 2022 तक 6 लाख वेलनेस सेंटर का लक्ष्य, अभी तक खुले सिर्फ 6 हजार

Highlights25 सितंबर 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की जयंती पर हुआ था लागू 2018-19 में पूरे देश में 15000 से अधिक वेलनेस सेंटर खोलने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का एक चौकानें वाला आंकड़ा सामने आया है। यह आंकड़ा आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे देश में खुलने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर को लेकर आया है। दरअसल, इस योजना के तहत साल 2022 तक पूरे देश में डेढ़ लाख हेल्थ वेलनेस सेंटर खोला जाएगा, लेकिन 23 जनवरी 2019 तक हज 6,193 हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले गए हैं।  

इंडियन एक्सप्रेस के एक रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत 23 जनवरी 2019 तक पूरे भारत में महज 6,193 हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित किए गए है जो स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्धारित लक्ष्य से बहुत कम है। बता दें कि इसमें से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 2500 से ज्यादा वेलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं। 

साल 2108-19 में 15000 हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने का लक्ष्य

रिपोर्ट्स के हवाले साल 2018-19 में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में 15000 से अधिक वेलनेस सेंटर खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया था। वहीं, मंत्रालय ने साल 2022 तक पूरे देश में 1,53,000 हेल्थ वेलनेस सेंटर (HWC) स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने उम्मीत जताई है कि इस महीने के अंत तक 9,000 तक वेलनेस सेंटर का काम पूरे हो जाएंगे।"  बता दें कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री इस योजना के तहत देश के पहले हेल्थ और वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया था। 

वहीं, अभी तक स्थापित हुए हेल्थ वेलनेस सेंटर में  44,08,046 लोगों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह के लिए 36,75,828, मुख के कैंसर के लिए 36,44,753, स्तन कैंसर के लिए 28,15,865 और गर्भाशय के कैंसर के लिए 15,46,899 महिलाओं की जांच की गई है।  

क्या होते हैं हेल्थ वेलनेस सेंटर

मालूम हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर के गरीब परिवारों के लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मफ्त में मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के दो भाग हैं। पहला, 10.74 लाख परिवारों को मुफ्त 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और दूसरा, हेल्थ वेलनेस सेंटर। इसमें देश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपडेट होंगे। इन सेंटर में इलाज होगा और मुफ्त दवाइयां मिलेंगी।

क्या है आयुष्मान भारत योजना

जन आरोग्य योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना में 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। यानी प्रत्येक परिवार के सदस्य को हर साल पांच लाख रुपये तक बिमारियों के इलाज के लिए सहायता दिया जाएगा। इस योजना को दुनिया का सबसे बड़ा योजना बताया जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती यानी 25 सितंबर 2018 से यह योजना देश के सभी राज्यों के 445 जिलों में पूरी तरह लागू हो किया गया था।

Web Title: Ayushman Bharat background health and wellness centres (HWC) only 6,000 across india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे