आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को दिए आदेश, कहा- कोविड दवा का तब तक नहीं करें प्रचार, जब तक ना हो जाए मुद्दे की जांच

By सुमित राय | Published: June 23, 2020 06:39 PM2020-06-23T18:39:17+5:302020-06-23T18:54:07+5:30

आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को आदेश दिए है कि कोविड-19 की दवा का तब तक प्रचार नहीं करें, जब तक कि मुद्दे की जांच नहीं हो जाती।

Ayush Ministry asks Patanjali to verify COVID-19 treatment claims | आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को दिए आदेश, कहा- कोविड दवा का तब तक नहीं करें प्रचार, जब तक ना हो जाए मुद्दे की जांच

आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को कहा कि कोविड दवा का फिलहाल प्रचार नहीं करें। (फाइल फोटो)

Highlightsआयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद से कोरोनिल दवा के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है।बाबा रामदेव ने पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की दवा 'दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट' लॉन्च की है।पतंजलि का दावा है कि इस दवा से 7 दिनों के अंदर कोविड-19 के मरीज ठीक हो जाते हैं।

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की दवा 'दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट' लॉन्च की है। पतंजलि का दावा है कि ये दवा कोरोना वायरस की सबसे पहली आयुर्वेदिक दवा है और इससे 7 दिनों के अंदर कोविड-19 के मरीज ठीक हो जाते हैं।

हालांकि इस बीच बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ को झटका लगा है और आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद से इस दवा के संबंध में संज्ञान लेते हुए पूरी जानकारी मांगी है। आयुष मंत्रालय ने कहा है कि उसे इस दवा के संबंध में तथ्‍यों के दावे और वैज्ञानिक शोध के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

इसके साथ ही आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद को कोरोनिल दवा का प्रचार बंद करने को कहा है। आयुष मंत्रालय ने कहा, "कोविड दवा का तब तक प्रचार नहीं करें, जब तक कि 'मुद्दे' की विधिवत जांच नहीं हो जाती।"

कोरोना के जटिलता को कर पाएंगे नियंत्रित: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि इस दवा से हम कोरोना की हर तरह की जटिलता को नियंत्रित कर पाएंगे। पतंजलि योगपीठ द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस दवाई की रिसर्च संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर द्वारा की गई है। कोरोनिल को दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार ने विकसित की है।

कोरोना किट में कोरोनिल टैबलेट के अलावा हैं ये चीजें

योग गुरु बाबा रामदेव ने जिस कोरोना किट को लॉन्च की है, उसमें कोरोनिल टैबलेट के अलावा श्वासारी वटी और अणु तेल भी है। योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है।

कोरोनिल दवा को हरिद्वार में बाबा रामदेव और पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण ने लॉन्च किया। (फोटो सोर्स- एएनआई)
कोरोनिल दवा को हरिद्वार में बाबा रामदेव और पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण ने लॉन्च किया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

280 लोगों पर किया गया ट्रायल: योग गुरु बाबा रामदेव

हरिद्वार में लॉन्चिंग के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, इस दवा से तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। उन्होंने दावा किया है कि इस दवा के जरिए 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि इस इस दवा का ट्रायल 280 लोगों पर किया गया है।

Web Title: Ayush Ministry asks Patanjali to verify COVID-19 treatment claims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे