राम मंदिर के लिए तय किए स्थल को समतल करने के दौरान शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं: न्यास

By भाषा | Published: May 23, 2020 05:46 AM2020-05-23T05:46:57+5:302020-05-23T05:46:57+5:30

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने कहा कि एक पांच फुट का शिवलिंग, सात काले रंग के खंभे, छह लाल पत्थर के खंभे, एक ''फूल कलश'' और देवी-देवताओं की चार टूटी मूर्तियां मिली हैं।

Ayodhya: Shivling, statues found while leveling site fixed for Ram Mandir: Trust | राम मंदिर के लिए तय किए स्थल को समतल करने के दौरान शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं: न्यास

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराम मंदिर के लिए स्थल को समतल करने के दौरान हाल ही में एक शिवलिंग, टूटी हुई मूर्तियां और अन्य कलाकृतियों का पता चला है। मंदिर निर्माण के लिए गठित न्यास (ट्रस्ट) ने यह बात कही है। राम मंदिर न्यास ने एक बयान में कहा कि स्थल को समतल करने का कार्य 11 मई से शुरू किया गया था।

राम मंदिर के लिए स्थल को समतल करने के दौरान हाल ही में एक शिवलिंग, टूटी हुई मूर्तियां और अन्य कलाकृतियों का पता चला है। मंदिर निर्माण के लिए गठित न्यास (ट्रस्ट) ने यह बात कही है।

राम मंदिर न्यास ने एक बयान में कहा कि स्थल को समतल करने का कार्य 11 मई से शुरू किया गया था। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने कहा कि एक पांच फुट का शिवलिंग, सात काले रंग के खंभे, छह लाल पत्थर के खंभे, एक ''फूल कलश'' और देवी-देवताओं की चार टूटी मूर्तियां मिली हैं।

न्यास ने कलाकृतियों की तस्वीरें और वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह स्थल के समतल कार्य के दौरान मिली हैं। एक निजी फर्म के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग और ऊर्जा निगम निर्माण कार्य में शामिल है।

न्यास के सचिव चंपत राय ने कहा, '' जिला विभागों से अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू किया गया है और लॉकडाउन के बाद इसमें तेजी आने की उम्मीद है। राम मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने से पहले न्यास जल्द ही अपने सदस्यों की एक बैठक बुलाएगा।''

Web Title: Ayodhya: Shivling, statues found while leveling site fixed for Ram Mandir: Trust

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे