अयोध्या: क्लोन चेक से फर्जीवाड़ा, जालसाजों ने राम मंदिर ट्रस्ट के अकाउंट से निकाले 6 लाख रुपये

By विनीत कुमार | Published: September 10, 2020 12:56 PM2020-09-10T12:56:24+5:302020-09-10T12:56:24+5:30

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक अकाउंट से 6 लाख रुपये अवैध तरीके से निकाले जाने का मामला सामने आए है। जालसाजों ने क्लोन चेक के जरिए दो बार में कुल 6 लाख रुपये निकाले हैं।

Ayodhya Rs 6 lakh fraudulently withdrawn from Ram temple trust account fir lodged | अयोध्या: क्लोन चेक से फर्जीवाड़ा, जालसाजों ने राम मंदिर ट्रस्ट के अकाउंट से निकाले 6 लाख रुपये

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से 6 लाख रुपये गायब (फाइल फोटो)

Highlightsश्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से 6 लाख रुपये गायब, FIR दर्जबैंक अकाउंट से क्लोन चेक के जरिए जालसाजों ने निकाले 6 लाख रुपये, तीसरी कोशिश के दौरान सामने आई सच्चाई

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू भी नहीं हुआ है कि इस बीच जालसाजों ने आ रहे दान के रकम पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से 6 लाख रुपये निकाले गए हैं। मामला सामने आने के बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की भी जांच के लिए मदद ली जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार ये पैसे लखनऊ में दो बैंकों से चेक क्लोनिंग के जरिए निकाले गए। मामला तब सामने आया जब जालसाज ने तीसरी बार बैंक ऑफ बड़ौदा के इस अकाउंट से 9.86 लाख रुपये निकालने की कोशिश की।

दरअसल, बैंक मैनेजर ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को फोन कर इस बारे में जानना चाहा। चंपत राय ने हालांकि, ऐसे किसी चेक से साफ इनकार किया। इसके बाद जालसाजी की बात पकड़ी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच से पता चला कि पूर्व में भी अकाउंट से ऐसे ही पैसे निकाले गए थे।

पुलिस के अनुसार 1 सितंबर को बैंक से 2.5 लाख रुपये और फिर दो दिन बाद 3.5 लाख रुपये निकाले गए थे। अयोध्या सर्कल अधिकारी राजेश कुमार राय ने कहा कि एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस बीच सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है।

इसका भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ट्रस्ट से निकाले गए पैसे का इस्तेमाल किसने किया। राम जन्मभूमि के खाते से फर्जीवाड़े तरीके से 6 लाख रुपये निकालने का यह पहला मामला है। बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसे ही एक फेक वेबसाइट का भी खुलासा हुआ था जिसमें मंदिर के लिए दान देने की बात कही गई थी। इस मामले की भी अभी जांच जारी है।

Web Title: Ayodhya Rs 6 lakh fraudulently withdrawn from Ram temple trust account fir lodged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे