पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला, आयोध्या नगरी में गूंजी राम धुन 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 5, 2020 01:01 PM2020-08-05T13:01:34+5:302020-08-05T13:05:21+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे और सीधे हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया।

Ayodhya: Ram Temple 'Bhoomi Pujan' concludes, narendra modi lays foundation of ram mandir | पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला, आयोध्या नगरी में गूंजी राम धुन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी है। (फोटोः एएनआई)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' का शिलान्यास किया। राम मंदिर की आधारशिला 12.44 पर रखी गई।

नई दिल्लीःअयोध्या नगरी में हर किसी को उस घड़ी का इंतजार था, जब राम मंदिर निर्माण की शुरूआत भूमि पूजन से होगी। अब यह घड़ी समाप्त हो गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' का शिलान्यास किया। राम मंदिर की आधारशिला 12.44 पर रखी गई। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नित्य गोपाल दास मौजूद रहे हैं। 

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदीअयोध्या पहुंचे और सीधे हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया और  रामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम को साष्टांग प्रणाम किया है और पूजा-अर्चना की। 

इस बीच अयोध्या नगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों ओर भक्तिमय माहौल है। हर कोई राम रंग में रंगा हुआ है। जनता से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहकर यह उत्सव मनाएं। 

भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। अयोध्या की ओर जाने वाले हर रास्ते पर प्रस्तावित राम मंदिर और राम लला के चित्रों वाली होर्डिंग लगाई गईं। हनुमानगढ़ी क्षेत्र में पुलिस का सायरन और भजन दोनों ही भगवान राम की भक्ति में लीन दिख रहे हैं।

कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। किसी बाहरी व्यक्ति को अयोध्या नगरी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी और एक साथ चार से अधिक लोग कहीं एकत्र नहीं हो सकते हैं। बाजार और दुकानें खुली रहेंगी लेकिन कोविड नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। अयोध्या के निवासियों को पहचान पत्र दिखाने पर आने-जाने की सुविधा है।

Web Title: Ayodhya: Ram Temple 'Bhoomi Pujan' concludes, narendra modi lays foundation of ram mandir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे