अयोध्याः पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी पर किए बजरंगबली के दर्शन, रामलला को किया साष्टांग प्रणाम

By रामदीप मिश्रा | Published: August 5, 2020 12:07 PM2020-08-05T12:07:21+5:302020-08-05T12:14:17+5:30

पीएम 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' का शिलान्यास करेंगे। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। 

Ayodhya: PM Narendra Modi offers prayers to Ram Lalla, performs 'sashtang pranam' at Ram Janmabhoomi site | अयोध्याः पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी पर किए बजरंगबली के दर्शन, रामलला को किया साष्टांग प्रणाम

पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं।। उन्होंने राममंदिर भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की है।प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने राममंदिर भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की है। साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया है। इपस बीच उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे हैं। पीएम ने रामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम को साष्टांग प्रणाम किया है और पूजा-अर्चना की।

पीएम 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' का शिलान्यास करेंगे। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस बीच अयोध्या नगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों ओर भक्तिमय माहौल है। हर कोई राम रंग में रंगा हुआ है।  

जनता से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहकर यह उत्सव मनाएं। भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। अयोध्या की ओर जाने वाले हर रास्ते पर प्रस्तावित राम मंदिर और राम लला के चित्रों वाली होर्डिंग लगाई गई हैं। हनुमानगढी क्षेत्र में पुलिस का सायरन और भजन दोनों ही भगवान राम की भक्ति में लीन दिख रहे हैं। 

बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर है रोक

कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। किसी बाहरी व्यक्ति को अयोध्या नगरी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और एक साथ चार से अधिक लोग कहीं एकत्र नहीं हो सकते हैं। बाजार और दुकानें खुली रहेंगी लेकिन कोविड नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। अयोध्या के निवासियों को पहचान पत्र दिखाने पर आने-जाने की सुविधा है।

Web Title: Ayodhya: PM Narendra Modi offers prayers to Ram Lalla, performs 'sashtang pranam' at Ram Janmabhoomi site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे