Ayodhya Deepotsav: घर बैठे अयोध्या में आप भी जला सकते हैं दीया, 5 लाख 51 हजार दीप के साथ आज बनेगा नया रिकॉर्ड

By विनीत कुमार | Published: November 13, 2020 12:50 PM2020-11-13T12:50:06+5:302020-11-13T12:54:45+5:30

Diwali in Ayodhya: कोरोना संकट के कारण इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम से जुड़े लोगों के अलावा अन्य इसमें प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ऐसे में उनके लिए वर्चुअल दीपोत्सव का आयोजन किया गया है।

Ayodhya Deepotsav on Diwali know How to attend celebrations virtually amid Coronavirus pandemic | Ayodhya Deepotsav: घर बैठे अयोध्या में आप भी जला सकते हैं दीया, 5 लाख 51 हजार दीप के साथ आज बनेगा नया रिकॉर्ड

दिवाली पर घर बैठे जलाएं अयोध्या में दीया (फाइल फोटो)

Highlightsदीपोत्सव कार्यक्रम के तहत सरयू नदी के किनारे करीब 5.51 लाख दीयों से अयोध्या को रोशन किया जाएगाकोरोना संकट होने के कारण वर्चुअल दीपोत्सव की सुविधा, घर बैठ जला सकेंगे राम की नगरी में दीया

Diwali 2020: कोरोना संकट के बीच देश में दिवाली की धूम भी नजर आने लगी है। पिछली बार की तरह इस बार भी अयोध्या में दिवाली के मौके पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। राम की नगरी अयोध्या में इस बार की दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ ही दिन पहले राम मंदिर की नींव रखी गई है।

ऐसे में राम की पौड़ी को शुक्रवार (13 नवंबर) शाम लाखों दीयों से जगमगाया जाएगा। सरयू नदी के किनारे करीब 5.51 लाख दीयों से अयोध्या को रोशन किया जाएगा।

वहीं, कोरोना संकट के कारण जो लोग देश के दूरदराज इलाकों से अयोध्या नहीं आ सकेंगे वे भी इस विशेष दीपोत्सव में हिस्सा ले सकेंगे। ऐसे लोगों के लिए वर्चुअल दीपोत्सव की सुविधा की गई है। इस ऐतिहासिक दीपोत्सव कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा ले रहे हैं।

वर्चुअल दीपोत्सव, जानिए घर बैठे अयोध्या में कैसे जलाए दीया

यूपी सरकार दरअसल एक वेब पोर्टल तैयार कर रही है। यहां कोई भी जा सकेगा और वर्चुअल दीपोत्सव में शामिल हो सकेगा। इस वर्चुअल दीपोत्सव को और रोचक बनाने के लिए इसमें कई विकल्प भी दिए गए हैं। इसमें दरअसल आप अपना दीया चुन सकते हैं। इसमें मिट्टी का दीया, तांबे, स्टील या किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चुनाव कर सकेंगे।

साथ ही घी, सरसो तेल, तिल का तेल आदि के विकल्प भी चुन सकेंगे जिसकी मदद से आप दीया जलाना चाहते हैं। इसके बाद आप एनिमेटेड डिजाइन की मदद से राम विराजमान और हनुमान गढ़ मंदिर के दर्शन होंगे, जहां आप दीया जला सकेंगे। आखिर में आप सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक वर्चुअल सेल्फी भी ले सकेंगे।

अयोध्या में आज दीपोत्सव का कब है कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के लिए दोपहर 3 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद वे राम जन्मभूमि जाएंगे। यहां वे पूजा करेंगे और 11 हजार दीयो को जलाएंगे। शाम करीब 4 बजे राम, लक्ष्मण और सीता हेलिकॉप्टर से आएंगे। सीएम योगी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनका स्वागत करेंगे और पूजा करेंगे।

शाम करीब 5 बजे भरत मिलाप और अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके बाद सीएम योगी अपना संबोधन देंगे। शाम करीब 6 बजे सीएम योगी सरयू घाट पहुंचेंगे और सरयू आरती में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा। सीएम और राज्यपाल रामकथा पार्क में कल्चलर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Web Title: Ayodhya Deepotsav on Diwali know How to attend celebrations virtually amid Coronavirus pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे