आस्ट्रेलिया विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए शुल्क की कमी पर विचार करे : तन्खा

By भाषा | Published: October 14, 2021 09:58 PM2021-10-14T21:58:06+5:302021-10-14T21:58:06+5:30

Australia should consider fee reduction for admission of foreign students: Tankha | आस्ट्रेलिया विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए शुल्क की कमी पर विचार करे : तन्खा

आस्ट्रेलिया विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए शुल्क की कमी पर विचार करे : तन्खा

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने भारत में आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओफैरेल से बृहस्पतिवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में शुल्क में कमी पर विचार किया जाए ताकि विदेशी छात्र वहां दाखिला ले सकें।

मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य तन्खा ने पत्र लिखकर उनसे यह आग्रह भी किया कि चार नवंबर को दिवाली है और इस दिन भारतीय मूल के लोगों के लिए आस्ट्रेलिया में वैकल्पिक अवकाश घोषित करने पर विचार किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करने से लाखों लोगों को खुशी होगी और भारत-आस्ट्रेलिया मित्रता प्रगाढ़ होगी।’’

बाद में ओफैरेल ने तन्खा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

कांग्रेस सांसद ने यह आग्रह भी किया कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फिर से सीधी हवाई सेवा शुरू की जाए और इसके लिए उच्चायुक्त दखल दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia should consider fee reduction for admission of foreign students: Tankha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे