अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पटियाला कोर्ट में डाली अर्जी, स्पेशल सेल की मांग की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2018 01:03 PM2018-12-21T13:03:40+5:302018-12-21T13:03:40+5:30

क्रिश्चियन मिशेल को बीते 5 दिसंबर को दुबई से प्रत्यर्पित कर देश लाया गया था। अगले दिन सीबीआई ने मिशेल को कोर्ट में पेश किया था, जहां पटियाला कोर्ट ने मिशेल को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था।

Augusta Westland Scam : Christian Mishel demands special cell in tihar jail, | अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पटियाला कोर्ट में डाली अर्जी, स्पेशल सेल की मांग की

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पटियाला कोर्ट में डाली अर्जी, स्पेशल सेल की मांग की

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने दिल्ली के पटियाला कोर्ट में अर्जी डाली है। उसने तिहार जेल में अपने लिए स्पेशल सेल की मांग की है। 

क्रिश्चियन मिशेल को बीते 5 दिसंबर को दुबई से प्रत्यर्पित कर देश लाया गया था। अगले दिन सीबीआई ने मिशेल को कोर्ट में पेश किया था, जहां पटियाला कोर्ट ने मिशेल को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था।  



 

गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड को ठेका दिलाने और भारतीय अधिकारियों को गैरकानूनी कमीशन या रिश्वत का भुगतान करने के लिए बिचौलिए के तौर पर मिशेल की संलिप्तता 2012 में सामने आई थी। 

आरोप है कि मिशेल ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचा। सह आरोपी में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। षड्यंत्र के तहत लोक सेवकों ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की उड़ान भरने की ऊंचाई 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर अपने सरकारी पद का दुरुपयोग किया। भारत सरकार ने आठ फरवरी 2010 को रक्षा मंत्रालय के जरिए ब्रिटेन की अगस्तावेस्टलैंड इंटरनेशनल लि़ को लगभग 55.62 करोड़ यूरो का ठेका दिया था।

मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर्स का ‘‘ऐतिहासिक परामर्शदाता’’बताया जाता है जिसे हेलीकॉप्टर, सैन्य अड्डों और पायलटों की तकनीकी संचालनात्मक जानकारी थी। मिशेल 1980 के दशक से ही कंपनी के साथ काम कर रहा था और इससे पहले उसके पिता भी भारतीय क्षेत्र के लिए कंपनी के परामर्शदाता रह चुके थे।
 

Web Title: Augusta Westland Scam : Christian Mishel demands special cell in tihar jail,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे