हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की हो रही थी कोशिश, ईडी ने विधायक राजेश कच्छप से की पूछताछ
By एस पी सिन्हा | Published: February 7, 2023 05:42 PM2023-02-07T17:42:19+5:302023-02-07T17:44:32+5:30
बता दें कि विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले पर ईडी ने कांग्रेस के तीन निलंबित विधायकों को समन किया था।

फाइल फोटो
रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार गिराने के मामले में मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे खिजरी विधायक राजेश कच्छप ईडी के रिजनल कार्यालय पहुंचे। मीडिया के सवालों से बचते हुए विधायक ने कहा कि हम सरकार गिराने की साजिश में शामिल नहीं थे, ईडी को हम पूरी बात बताएंगे और उनको पूरा सहयोग करेंगे। उन्होने आगे कहा कि जब पूछताछ खत्म हो जाएगी तो वो मीडिया को पूरी जानकारी देंगे।
बता दें कि विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले पर ईडी ने कांग्रेस के तीन निलंबित विधायकों को समन किया था। 6 फरवरी को कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी से ईडी कार्यालय में पूछताछ हो चुकी है। आज राजेश कच्छप से पूछताछ की गई है। वहीं, कल 8 तारीख को नमन विक्सल को गाड़ी से ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने पिछले दिनों कैश कांड मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी,राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पूछताछ के लिए बुलाया था। तीनों विधायकों ने15-15 दिन का समय मांगा था।
गौरतलब है कि विधायकों को पहले 13, 16 और 17 जनवरी को हाजिर होने के लिए ईडी द्वारा समन भेजा गया था। सोमवार को विधायक इरफान अंसारी से ईडी दफ्तर में करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। वहीं, सरकार गिराने की साजिश के आरोपी तीनों विधायकों के वकील चंद्र भानू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे सभी विधायक निर्दोष है, पूरे दस्तावेज के साथ जो ईडी ने मांगे थे वो लेकर विधायक ईडी दफ्तर में पेश हुए है।
अधिवक्ता चंद्र भानू ने सोमवार को हुई जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ के मामले में कहा कि उन्होने ईडी को पूरा सहयोग दिया है और जो रकम बंगाल में पकड़ी गई थी वो विधायक इरफान अंसारी का था, जो वो अपने पेट्रोल पंप से लेकर निकले थे, इससे संबंधित साक्ष्य को ईडी के सामने पेश कर दिया गया है।
विधायक इरफान अंसारी ने बेरमो विधायक अनूप सिंह पर जमकर भड़ास निकाली। इरफान ने कहा कि जो चोर था, उसे हीरो बना दिया और हमें फंसा कर चोर बना दिया गया। वो राजेंद्र बाबू का बेटा है, ऐसा लगता नहीं है, भगवान उसे सद्बुद्धि दे। इरफान ने आगे कहा था कि हम तीनों विधायक निर्दोष हैं हमने सरकार बनाई है हम उसे क्यों गिराएंगे। हम नफरत हटाने और भारत को जोड़ने की बात कहने वाले लोग है और कांग्रेस के सच्चे सिपाही है।