वकील प्रशांत भूषण का आरोप- पिछले पांच-छह साल में बढ़े दलितों पर अत्याचार, भाजपा शासित राज्यों में निर्ममता से हो रही पिटाई

By भाषा | Published: September 17, 2019 04:54 AM2019-09-17T04:54:34+5:302019-09-17T04:54:34+5:30

प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि जहां पर भाजपा का शासन है उन राज्यों में निर्ममता पूर्वक उनकी पिटाई की गयी।’ उन्होंने कहा कि पहले दलित पार्टी बसपा अत्याचार के खिलाफ लड़ती थी। सरकार ने उनके नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज उन्हें किसी तरह चुप कर दिया।

Atrocities against Dalits rose in last 5-6 years Prashant Bhushan | वकील प्रशांत भूषण का आरोप- पिछले पांच-छह साल में बढ़े दलितों पर अत्याचार, भाजपा शासित राज्यों में निर्ममता से हो रही पिटाई

फाइल फोटो

Highlightsप्रशांत भूषण ने कहा- केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने भीम आर्मी को कुचलने के लिए साजिश रची।भूषण ने आरोप लगाया कि आजाद को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

कार्यकर्ता-वकील प्रशांत भूषण ने सोमवार को आरोप लगाया कि पिछले पांच-छह साल में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं और मुद्दे के खिलाफ लड़ने वाले पक्षों को केंद्र ‘‘चुप’’ कर रहा है। भीम आर्मी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘वे (दलित) अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। अगर आप किसी के खिलाफ इतना अत्याचार करेंगे तो उधर से भी जवाब मिलेगा और यह देश के लिए खतरनाक होगा। ’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पिछले पांच साल में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं और खासकर जहां पर भाजपा का शासन है उन राज्यों में निर्ममता पूर्वक उनकी पिटाई की गयी।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे मामले अन्य राज्यों से भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले दलित पार्टी बसपा अत्याचार के खिलाफ लड़ती थी। सरकार ने उनके नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज उन्हें किसी तरह चुप कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने भीम आर्मी बनायी और तुरंत ही दलितों की आवाज बनने लगे। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने भीम आर्मी को कुचलने के लिए साजिश रची । भूषण ने आरोप लगाया कि आजाद को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था और उन्हें रैलियों में जाने की अनुमति नहीं दी गयी।

भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के खिलाफ विरोध करने के लिए आजाद के परिवार के सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया।

Web Title: Atrocities against Dalits rose in last 5-6 years Prashant Bhushan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे