अचानक होने लगी एटीएम से नोटों की बारिश, सौ के बदले निकलने लगे 2 हजार रुपये

By भाषा | Published: August 4, 2018 08:59 PM2018-08-04T20:59:34+5:302018-08-04T20:59:34+5:30

बताया जाता है कि एटीएम में आई खराबी के कारण जो ग्राहक पांच सौ रुपये निकलने आये थे, उनको दस हजार रुपये एटीएम से मिले। जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही देर में एटीएम पूरी तरह खाली हो गया।

ATMs suddenly started, Rs 2 thousand in exchange for hundred | अचानक होने लगी एटीएम से नोटों की बारिश, सौ के बदले निकलने लगे 2 हजार रुपये

अचानक होने लगी एटीएम से नोटों की बारिश, सौ के बदले निकलने लगे 2 हजार रुपये

पटना,4 अगस्त:बिहार के जहानाबाद स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से शुक्रवार रात नोटों की बरसात होने लगी। सौ रुपये के बदले 2 हजार रुपये के नोट निकलने लगे। इसकी खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद लोगों ने एटीएम से जमकर निकासी की। 

बताया जाता है कि एटीएम में आई खराबी के कारण जो ग्राहक पांच सौ रुपये निकलने आये थे, उनको दस हजार रुपये एटीएम से मिले। जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही देर में एटीएम पूरी तरह खाली हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और एटीएम को सील कराया। पैसा निकालने आये एक ग्राहक ने बताया कि उसने अपने एटीएम से तीन सौ रुपये की निकासी की थी। लेकिन एटीएम मशीन से छह हजार रुपये निकले।

जिसके बाद ये जानकारी मिलते ही और भी लोग वहां पहुंच गए और जमकर निकासी की गई। इस मामले पर एक बैंक कर्मचारी ने बताया कि दो दिन पहले इस एटीएम में कुछ तकनीकी दिक्कत हुई थी और इंजीनियरों ने इसे ठीक किया था। उसी वक्त उनकी गलती से दो हजार का चेस्ट बॉक्स एक सौ रुपये की जगह सेट कर दिया गया था। कर्मचारियों ने गलती से सौ रुपये की चेस्ट में दो हजार रुपये डाल दिये। 

देर रात जब बैंक अधिकारियों को खबर मिली तो उनके होश उड गए और आनन फानन में बैंक पहुंच कर एटीएम का दरवाजा बंद कर दिया। जब तक अधिकारी एटीएम से नोट की बरसात को रोक पाते तब तक लोग बैंक से आठ लाख 72 हजार रुपये निकाल चुके थे।

Web Title: ATMs suddenly started, Rs 2 thousand in exchange for hundred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे