जानिए किस बीमारी से हुआ अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, एम्स के डॉक्टरों ने दी जानकारी

By भाषा | Published: August 16, 2018 08:39 PM2018-08-16T20:39:58+5:302018-08-16T21:04:38+5:30

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल में निधन हुआ। शुक्रवार शाम 4 बजे इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Atal Bihari Vajpayee death due to theses disease, aiims doctors informed | जानिए किस बीमारी से हुआ अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, एम्स के डॉक्टरों ने दी जानकारी

जानिए किस बीमारी से हुआ अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, एम्स के डॉक्टरों ने दी जानकारी

नई दिल्ली, 16 अगस्त:  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल में निधन हुआ। गुरुवार शाम 5: 05 मिनट पर उनका निधन हुआ है। वह पिछले 9 हफ्तों से दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती थे। 93 वर्षीय दिग्गज नेता को गुर्दे में संक्रमण, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब की मात्रा कम और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार शाम 4 बजे इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

एम्स के चिकित्सकों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी निमोनिया से पीड़ित थे और उनके कई प्रमुख अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि 93 वर्षीय वयोवृद्ध नेता को उनके जीवन के अंतिम दिन एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजिनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पर रखा गया था।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने आज वाजपेयी के निधन की घोषणा की। पूर्व प्रधानमंत्री को कई समस्याओं को लेकर 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एक चिकित्सक ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, “वह निमोनिया से पीड़ित थे और गुर्दा सहित उनके कई प्रमुख अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उन्हें अंतिम दिन ईसीएमओ सपोर्ट पर रखा गया था।” एसीएमओ के जरिये ऐसे मरीजों को दिल और श्वसन संबंधी सपोर्ट दिया जाता है, जिनके हृदय और फेफड़े सही तरीके से अपना काम नहीं कर पाते हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री को गुर्दे और मूत्र नली के संक्रमण, कम मूत्र होने और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने कहा कि समय-समय पर उनकी डायलिसिस की जा रही थी। चिकित्सकों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को लेपन के लिए शरीर-रचना विभाग को भेजा गया है।

वाजपेयी मधुमेह से पीड़ित थे और उनका केवल एक गुर्दा ही काम कर रहा था। वर्ष 2009 में उन्हें आघात लगा था जिससे उनकी संज्ञानात्मक क्षमताएं कमजोर हो गयी थीं । और कुछ समय बाद उन्हें डिमेंशिया हो गया था। देश के सबसे करिश्माई नेताओं में से एक वाजपेयी का आज एम्स में निधन हो गया। वह 93 साल के थे।

English summary :
Former Prime Minister of India and Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee died at the age of 93. Atal Bihari Vajpayee died at 5:05 pm on Thursday evening. BJP Stalwart leader was admitted to Delhi's All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) for the last 9 weeks. The 93-year-old veteran leader was admitted at AIIMS, Delhi on 11th June after complains of urinary tract infection. Atal Bihari Vajpayee's funeral will be done on Friday at 4 PM.


Web Title: Atal Bihari Vajpayee death due to theses disease, aiims doctors informed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे