अपनी बातों से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले अटल जी हेमा मालिनी को देख हिचकिचाने लगे थे, 25 बार देखी थी ये फिल्म

By पल्लवी कुमारी | Published: August 16, 2018 02:04 PM2018-08-16T14:04:30+5:302018-08-16T14:04:30+5:30

अटल बिहारी वाजपेयी हेमा मालिनी को देखकर चौंक गए थे और उनको देखकर वह समझ ही नहीं पाए थे कि उन्हें बोलना क्या है?

atal bihari vajpayee big fan of hema malini, 25 times see film seeta aur geeta | अपनी बातों से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले अटल जी हेमा मालिनी को देख हिचकिचाने लगे थे, 25 बार देखी थी ये फिल्म

अपनी बातों से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले अटल जी हेमा मालिनी को देख हिचकिचाने लगे थे, 25 बार देखी थी ये फिल्म

नई दिल्ली, 16 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उन्हें दिल्ली एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी के 93 वर्षीय दिग्गज नेता को गुर्दे में संक्रमण, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब की मात्रा कम और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था। 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें राजनीति में रहने के साथ-साथ साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी खास नाता रहा है। वह जिस रूची के साथ कविताएं लिखते थे, उसी दिलचस्पी के साथ वह बॉलीवुड फिल्में भी देखा करते थे। बॉलीवुड फिल्मों में भी कोई एक ऐसा खास था, जिसके वह बहुत बड़े फैन थे। अटल बिहारी वायजपेयी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के बहुत बड़े प्रशंसक थे।

अटल जी ने शायद ही हेमा मालिनी की कोई फिल्म ना देखी होगी। हेमा मालिनी ने 1972 में रिलीज हुई हेमा मालिनी की फिल्म सीता-गीता इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने इसको 25 बार देखा था। एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि ये बात खुद उन्हें अटल जी ने बताई है। बता दें कि फिल्म सीता और गीता में हेमा का डबल रोल था और फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी थे। फिल्म में हेमा के अलावा धर्मेंद्र और संजीव कुमार की अहम भूमिका थी और फिल्म के लेखक सलीम-जावेद थे। इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था। 

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे याद है मैंने अपने पदाधिकारियों से कहा था मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का काफी जिक्र करती हूं लेकिन उनसे आजतक कभी मिल नहीं पाई। एक बार उनसे मिलवाइए। इसके बाद मुझे अटल जी से मिलवाने ले जाया गया। मुलाकात में मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने बताया कि असल में वह आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म 'सीता और गीता' 25 बार देखी है। आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।'

खबरों के मुताबिक, अटल जी हेमा को देखकर चौंक गए थे और उनको देखकर वह समझ ही नहीं पाए थे कि उन्हें बोलना क्या है? हालांकि बाद में जाकर ये बात सामने आई कि वह उनके इतने बड़े फैन थे कि वह कुछ बोल ही नहीं पाए।  

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतीय जनसंघ के संस्‍थापक, भारतीय जनता पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य, कवि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे राजनेता थे,  जिन्हें सभी दलों के सदस्यों का बराबर सम्मान मिला। भारतीय राजनीति में सबसे प्रतिष्ठित नेता और बातों के धनी के माने जाते थे। ये देश के 10वें प्रधानमंत्री थे। इन्हें पद्म भूषण और भारत रत्न से भी नवाजा गया था। ये पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। 

English summary :
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is a leader who has not only been in politics but also specialised in literature, poems and attached to films. Atal Bihari Vajpayee used to watch Bollywood movies with the same interest as he used to write poetry. Atal Bihari Vajpayee a huge fan of famous actress of the bollywood film industry and BJP MP from Mathura, Hema Malini.


Web Title: atal bihari vajpayee big fan of hema malini, 25 times see film seeta aur geeta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे