धातु से बनी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का पीएम मोदी ने किया अनावरण

By भाषा | Published: July 6, 2019 08:07 PM2019-07-06T20:07:11+5:302019-07-06T20:07:11+5:30

धातु से बनी पूर्व प्रधानमंत्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा के शिल्पकार देश के जानेमाने शिल्पकार एवं पद्म भूषण से सम्मानित राम वी. सुतार हैं। मिश्रित धातु से बनी इस प्रतिमा में 85 प्रतिशत तांबा एवं 15 प्रतिशत अन्य धातु हैं। प्रतिमा का प्लैटफॉर्म 8.8 फीट ऊंचा है।

At Varanasi airport, unveiled a statue of one of Mother India’s greatest sons, Lal Bahadur Shastri Ji. | धातु से बनी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का पीएम मोदी ने किया अनावरण

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।

Highlightsयह प्रतिमा दिल्ली में बनाई गई और वहां से इसे यहां लाया गया। प्रतिमा के निर्माण में लगभग छह माह लगे।एनसीएल जल्द ही प्रतिमा परिसर के सुंदरीकरण का भी कार्य करेगी। इसके तहत परिसर में बागवानी विकसित करने के साथ ही फव्वारे लगाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का निर्माण कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कराया है।

धातु से बनी पूर्व प्रधानमंत्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा के शिल्पकार देश के जानेमाने शिल्पकार एवं पद्म भूषण से सम्मानित राम वी. सुतार हैं। मिश्रित धातु से बनी इस प्रतिमा में 85 प्रतिशत तांबा एवं 15 प्रतिशत अन्य धातु हैं। प्रतिमा का प्लैटफॉर्म 8.8 फीट ऊंचा है।

यह प्रतिमा दिल्ली में बनाई गई और वहां से इसे यहां लाया गया। प्रतिमा के निर्माण में लगभग छह माह लगे। एनसीएल जल्द ही प्रतिमा परिसर के सुंदरीकरण का भी कार्य करेगी। इसके तहत परिसर में बागवानी विकसित करने के साथ ही फव्वारे लगाए जाएंगे।



उल्लेखनीय है कि एनसीएल वाराणसी के विकास में सहयोग के लिए आगे आयी है। कंपनी ने रेलवे के साथ एक सहमतिपत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया किया है जिसके तहत वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के समीप एक भव्य ईको पार्क का निर्माण एवं जलाशय का जीर्णोद्धार किया जाएगा।



 

 

Web Title: At Varanasi airport, unveiled a statue of one of Mother India’s greatest sons, Lal Bahadur Shastri Ji.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे