Sidhi Road Accident: एमपी के सीधी जिले में हुए हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत, 60 घायल, तीन बसों को ट्रक ने मारी थी टक्कर, 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान

By अनिल शर्मा | Published: February 25, 2023 07:21 AM2023-02-25T07:21:25+5:302023-02-25T11:25:47+5:30

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा के मुताबिक, घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी सतना से घटनास्थल पर पहुंचे।

At least 8 dead, 50 injured after a truck hit 3 buses that were stationed at roadside in Sidhi district | Sidhi Road Accident: एमपी के सीधी जिले में हुए हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत, 60 घायल, तीन बसों को ट्रक ने मारी थी टक्कर, 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान

Sidhi Road Accident: एमपी के सीधी जिले में हुए हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत, 60 घायल, तीन बसों को ट्रक ने मारी थी टक्कर, 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान

Highlights3 बसें खड़ी थीं, एक ट्रक पीछे से आया और उसका टायर फटने के बाद अनियंत्रित हो गया और टक्कर मार दी।हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 60 लोग घायल हैं।शिवराज सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की।

भोपालः मध्य प्रदेश में रीवा और सतना जिलों की सीमा पर शुक्रवार को एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को टक्कर मार दी जिससे 14 लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे बरखड़ा गांव के पास सुरंग के बाहर हुआ और बसों में सवार लोग सतना शहर में ‘कोल महाकुंभ’ से लौट रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शबरी माता जयंती के अवसर पर दिन में इस कार्यक्रम को संबोधित किया था। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रक का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ राजेश राजोरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘14 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर है।’’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सीमेंट लदा ट्रक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया। टक्कर लगने से एक बस पलट गई और दूसरी बस दूसरी तरफ पलट गई जिसके कारण यात्रियों को चोटें आईं।

चौहान ने इस घटना को ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विमान से रीवा से बाहर ले जाया जाएगा। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। चौहान ने यह भी कहा कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा के मुताबिक, घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी सतना से घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं अमित शाह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया- 'सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।'

 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। नाथ ने एक ट्वीट में कहा कि दुर्घटना में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: At least 8 dead, 50 injured after a truck hit 3 buses that were stationed at roadside in Sidhi district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे