बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों से फ्लाइट में कोरोना फैलने का कितना खतरा, एम्स डारेक्टर ने कहा- मास्क और फेस शिल्ड पहनने पर वायरस फैलने की संभावना कम

By सुमित राय | Published: June 16, 2020 07:36 PM2020-06-16T19:36:29+5:302020-06-16T19:51:37+5:30

एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि यदि फ्लाइट में एसिम्प्टोमैटिक मरीज के पास मास्क और फेस शिल्ड लगाकर बैठें तो कोरोना फैलने की संभावना कम है।

Asymptomatic person wearing mask , face shield on seat next to you less likely to spread virus, says AIIMS Director | बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों से फ्लाइट में कोरोना फैलने का कितना खतरा, एम्स डारेक्टर ने कहा- मास्क और फेस शिल्ड पहनने पर वायरस फैलने की संभावना कम

एम्स डारेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि मास्क और फेस शिल्ड से कोरोना को फैलने की संभावना कम है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देशभर में घरेलू विमान सेवाएं चालू हैं।एम्स डारेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मास्क और फेस शिल्ड पहनने से कोरोना फैलने का खतरा कम है।

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच घरेलू फ्लाइटों से लोग यात्रा कर रहे हैं, लेकिन इसमें कोरोना वायरस के फैलने का भी खतरा भी है। एम्स डारेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया है कि घरेलू विमान में एसिम्प्टोमैटिक मरीज से कोरोना संक्रमण के बढ़ने का कितना खतरा है।

एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को बताया, "यदि फ्लाइट के दौरान व्यक्ति आपके बगल में बैठा है, जिसे कोरोना वायरस बिमारी का कोई लक्षण नहीं है और दोनों ने मास्क व फेस शिल्ड पहना है, तो वायरस फैलने की संभावना कम है।"

देशभर में 3.43 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 343091 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 180012 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और कोरोना के 153178 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र से सामने आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 110744 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 4128 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 से 56049 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 50567 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Asymptomatic person wearing mask , face shield on seat next to you less likely to spread virus, says AIIMS Director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे