जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हिमपात में फंसे 20 घुमंतू परिवारों को मदद मुहैया कराई गई

By भाषा | Updated: April 24, 2021 17:37 IST2021-04-24T17:37:39+5:302021-04-24T17:37:39+5:30

Assistance provided to 20 wandering families stranded in snowfall in Kathua, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हिमपात में फंसे 20 घुमंतू परिवारों को मदद मुहैया कराई गई

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हिमपात में फंसे 20 घुमंतू परिवारों को मदद मुहैया कराई गई

कठुआ (जम्मू-कश्मीर), 24 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के कठुआ में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी हिमपात में फंसे कम से कम 20 घुमंतू परिवारों को जिला प्रशासन ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बानी के ऊपरी क्षेत्रों में हरियाली वाले मैदानों की तलाश में मौसमी प्रवास करने वाले इन परिवारों की कम से कम 30 भेड़ और बकरियां भारी हिमपात और मूसलाधार वर्षा के चलते जान गंवा चुकी हैं।

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हिमपात जबकि मैदानी इलाकों में वर्षा हुई थी। हालांकि शनिवार सुबह सूरज निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

अधिकारियों ने कहा कि गुज्जर, बकरवाल और गड्डी समुदायों के 20 से अधिक प्रवासी परिवार और उनके पशु बानी तहसील के सरथाल-चटेरगाला में हुई भारी हिमपात में फंस गए थे।

कठुआ के उपायुक्त राहुल यादव ने कहा कि यह क्षेत्र काफी सुदूर है और फिलहाल यहां हिमपात होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि तमाम चुनौतियों के बावजूद फंसे हुए परिवारों को भोजन, आश्रय, चिकित्सा सहायता और मंबल समेत हर संभव मदद मुहैया कराई गई है।

उन्होंने कहा कि बानी प्रशासन को हालात पर करीबी नजर रखने और परिवारों को आवश्यक सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistance provided to 20 wandering families stranded in snowfall in Kathua, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे