विधानसभा चुनाव में दीपावली, तो इस बार होली के कारण चुनावी रंग ठीक से चढ़ा नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 20, 2019 10:29 PM2019-03-20T22:29:13+5:302019-03-20T22:29:13+5:30

इस बार होली के कारण चुनावी रंग जम नहीं पाया है। एक तो होलाष्टक के कारण उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हो रही है और दूसरा, जनता होली की रंग-तरंग से बाहर आ जाए, तब तो चुनावी चर्चाओं पर गंभीर होगी।

assembly elections in the Deepawali, this time due to Holi the election color did not get well | विधानसभा चुनाव में दीपावली, तो इस बार होली के कारण चुनावी रंग ठीक से चढ़ा नहीं

विधानसभा चुनाव में दीपावली, तो इस बार होली के कारण चुनावी रंग ठीक से चढ़ा नहीं

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लेकर विभिन्न राजनीतिक दल और नेता भले ही सक्रिय हों, लेकिन होली के कारण अभी चुनावी रंग ठीक-से चढ़ा नहीं है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान दीपावली आ गई थी, जिसके कारण उम्मीदवारों की घोषणा से लेकर चुनाव प्रचार तक, सबकुछ धीमी गति से चलता रहा और दीपावली हो जाने के बाद ही चुनावी धमाके सुनाई दिए थे।

इस बार होली के कारण चुनावी रंग जम नहीं पाया है। एक तो होलाष्टक के कारण उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हो रही है और दूसरा, जनता होली की रंग-तरंग से बाहर आ जाए, तब तो चुनावी चर्चाओं पर गंभीर होगी।

इस बीच कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही दलों ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है, जिसके नतीजे जल्दी ही नजर आने लगेंगे। हालांकि, कई सीटों पर दोनों ही दलों के लिए सशक्त उम्मीदवार तलाशना चुनौतीपूर्ण है, इसलिए संभव है कि 25 सीटों के लिए एकसाथ उम्मीदवारों की घोषणा के बजाय दो-तीन सूचियां जारी की जाएं।

उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 में से 25 सीटें जीत लीं थी, लिहाजा बीजेपी के सामने जीती हुई सीटें बचाने की बड़ी चुनौती है, तो इस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, जिसके कारण वहां भी अधिकतम सीटें जीतने का दबाव है। यह भी एक वजह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हो रही है।

Web Title: assembly elections in the Deepawali, this time due to Holi the election color did not get well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे