हरियाणा में विधानसभा चुनाव जल्द, 24 आईपीएस अफसर इधर से उधर

By भाषा | Published: August 22, 2019 08:06 PM2019-08-22T20:06:31+5:302019-08-22T20:06:31+5:30

सरकार ने हरियाणा पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रशिक्षण के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे राज्य सतर्कता ब्यूरो के अतिरिक्त डीजीपी आरसी मिश्रा को दक्षिण रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है। वह श्रीकांत जाधव का स्थान लेंगे।

Assembly elections in Haryana soon, 24 IPS officers from there | हरियाणा में विधानसभा चुनाव जल्द, 24 आईपीएस अफसर इधर से उधर

नारनौल के पुलिस अधीक्षक चंदर मोहन को पूर्वी गुरुग्राम का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

Highlightsजाधव के पास फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के निदेशक और हरियाणा गऊ सेवा आयोग के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी है।उन्हें मधुबन में हरियाणा पुलिस अकादमी के एडीजीपी के पद पर तैनाती दी गई है।

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 24 अफसरों के तबादले किए। अधिकारियों के तबादले के क्रम में सरकार ने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के महानिदेशक प्रभात रंजन देव को राज्य के सतर्कता एवं सुरक्षा इकाई का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।

सरकार ने हरियाणा पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रशिक्षण के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे राज्य सतर्कता ब्यूरो के अतिरिक्त डीजीपी आरसी मिश्रा को दक्षिण रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है। वह श्रीकांत जाधव का स्थान लेंगे।

जाधव के पास फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के निदेशक और हरियाणा गऊ सेवा आयोग के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी है। उन्हें मधुबन में हरियाणा पुलिस अकादमी के एडीजीपी के पद पर तैनाती दी गई है।

मधुबन में एचपीए के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे अंबाला रेंज के एडीजीपी आलोक कुमार को राज्य की अपराध शाखा के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भोंडसी के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के पुलिस महानिरीक्षक के के राव को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह संजय कुमार का स्थान लेंगे।

राव के पास पुलिस कार्य बल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) का अतिरिक्त प्रभार भी था। संजय कुमार को हिसार रेंज के आईजीपी पद पर तैनाती दी गई है। वह अमिताभ सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे जिन्हें विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के पद आईजीपी भेजा गया है।

राकेश कुमार आर्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर तैनाती दी गई है। पूर्वी गुरूग्राम की पुलिस उपायुक्त सलोचना कुमारी को सुनारिया के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें पहली महिला बटालियन के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। नारनौल के पुलिस अधीक्षक चंदर मोहन को पूर्वी गुरुग्राम का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

Web Title: Assembly elections in Haryana soon, 24 IPS officers from there

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे