महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राकांपा में चल रही केवल एक-दूसरे की टांग खिंचाई!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 25, 2019 08:40 AM2019-08-25T08:40:23+5:302019-08-25T08:40:23+5:30

राकांपा महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस से बराबर सीटें चाहती है. सीटों के बंटवारे को लेकर मंगलवार को दोनों पार्टियों के बीच मुंबई में बैठक हुई. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.

Assembly Elections 2019: The only one running in NCP pulled each other's legs! | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राकांपा में चल रही केवल एक-दूसरे की टांग खिंचाई!

राकांपा के और दो विधायक भी शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

Highlightsविधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब शिवसेना ने अपनी 'इनकमिंग' शुरू कर दी है. आगामी सप्ताह में बार्शी से राकांपा के विधायक दिलीप सोपल और बोईसर से बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक विलास तरे को शिवबंधन बांधना तय हुआ है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद उदयनराजे ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मेरे अच्छे मित्र हैं. यह मित्रता पार्टी और राजनीति से परे है. हम पिछले पांच वर्षों से सत्ता में नहीं हैं, इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने केवल मित्रता के लिए सही अर्थों में सातारा का विकास किया.

अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अब राकांपा में केवल एक-दूसरे की टांग खींचने का ही काम चल रहा है और तो कुछ बचा नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए कतार लगाकर खड़े रहना मेरी फितरत में नहीं है. राजनीति में मेरा दायित्व केवल मेरे निर्वाचन क्षेत्र के प्रति है.

सत्ता रहे या न रहे, जनता की सेवा में अपने आपको झोंक देना मेरा स्वभाव है. इसलिए यह तर्क लगाना गलत है कि सत्ता के लिए मैं भाजपा में जाऊंगा. उचित समय आने पर सातारावासियों के हित का निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं. इसलिए अब कोई किसी भी तरह के कयास न लगाए.

भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उदयनराजे ने कहा कि 'रामराजे नाईक-निंबालकर राजा हैं. मेरी और उनकी तुलना नहीं की जा सकती. वे उम्र में और दिल से बड़े हैं. इसलिए मेरा उनसे संबंध न जोड़ें. वे और शिवेंद्रराजे कहीं भी जा सकते हैं.' राकांपा की शिवस्वराज्य यात्रा 28 अगस्त को सातारा पहुंच रही है.

उसमें शरीक होने के बारे में पूछे जाने पर उदयनराजे ने कहा, 'अब सब तरफ यात्राएं निकल रही हैं. हमारा भी मेला (जत्रा) है तो हम इस तरह की यात्रा में कैसे शामिल हो सकते हैं?'

राकांपा के 3 विधायक शिवसेना में होंगे शामिल!

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब शिवसेना ने अपनी 'इनकमिंग' शुरू कर दी है. इसी की एक कड़ी के रूप में चुनाव में जीत दिलाने की क्षमता रखने वाले बागी नेताओं को पार्टी में प्रवेश कराने के काम में तेजी आई है. आगामी सप्ताह में बार्शी से राकांपा के विधायक दिलीप सोपल और बोईसर से बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक विलास तरे को शिवबंधन बांधना तय हुआ है.

इसके अलावा राकांपा के और दो विधायक भी शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. बार्शी विधानसभा को शिवसेना ने मांगा है और भाजपा को भी उसमें कोई अधिक दिलचस्पी नहीं है. अहमदनगर से राकांपा के विधायक संग्राम जगताप का निर्वाचन क्षेत्र शिवसेना के पास है. इसलिए जगताप को शिवसेना में शामिल होना है. लेकिन, फिलहाल कुछ तय नहीं है. दूसरी ओर, श्रीगोंदा से राकांपा के विधायक राहुल जगताप भी बगावत की तैयार में है.

Web Title: Assembly Elections 2019: The only one running in NCP pulled each other's legs!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे