विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों के बीच बीजेपी हेडक्वाटर में छाया मातम

By स्वाति सिंह | Published: December 11, 2018 11:49 AM2018-12-11T11:49:10+5:302018-12-11T11:49:10+5:30

मंगलवार दोपहर 12 बजे तक जब टीवी चैनलों के रुझानों में एमपी के सभी 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस को 112, बीजेपी को 103 और अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिखाई जा रही हैं।

Assembly Election: Shadow Weeds in BJP Headquarters Between Early Trends | विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों के बीच बीजेपी हेडक्वाटर में छाया मातम

विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों के बीच बीजेपी हेडक्वाटर में छाया मातम

पांच राज्यों के लिए चुनाव आयोग वोटों की गिनती कर रही है। चुनाव आयोग ने अभी किसी सीट पर रुझान नहीं बताए हैं। चुनावी रुझानों की मानें तो कांग्रेस 
मध्य प्रदेश और राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ की सभी सीटों के बढ़त बनाए हुए है।इसी बीच बीजेपी हेडक्वाटर पहुंचे पत्रकारों ने वहां एकदम खाली पाया है। इसके साथ निजी चैनल पर बैठे बीजेपी प्रवक्ताओं की भी मनोदशा बेहद कमजोर पाई गई है। हालाकिं सभी कार्यकर्ता एक-दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं।

मंगलवार दोपहर 12 बजे तक जब टीवी चैनलों के रुझानों में एमपी के सभी 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस को 112, बीजेपी को 103 और अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिखाई जा रही हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता व प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ नेता दिग्‍विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के घर जाते दिखाई दिए।

बावजूद इसके बीजेपी ने अभी तक जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी है। खबरों की मानें तो बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा 'यह शुरुआती रुझान हैं, छत्तीसगढ़ में जिन सीटों पर रुझान सामने आएं है वहां चालीस राउंड की गिनती अभी बाकी है। पिछली बार शाम 5:00 बजे परिणाम को अंतिम रूप मिला था'।

पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। मंगलवार (11 दिसंबर) को सभी राज्यों के चुनाव की मतगणना हो रही है। इन चुनावों में इस्तेमाल की गईं 1 लाख 74 हजार ईवीएम में 8500 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत कैद है। ये इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के 670 अतिसुरक्षित कक्षों में रखी हैं।

Web Title: Assembly Election: Shadow Weeds in BJP Headquarters Between Early Trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे