पश्चिम बंगाल में TMC की बड़ी सफलता के बीच प्रशांत किशोर का ऐलान- नहीं करूंगा अब चुनावी रणनीति बनाने का काम

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2021 03:31 PM2021-05-02T15:31:58+5:302021-05-02T15:38:17+5:30

Assembly Election Result: प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वे चुनावी रणनीति बनाने का काम छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब वे कुछ और करेंगे।

Assembly Election 2021 Results Prashant Kishor says quitting election strategy work | पश्चिम बंगाल में TMC की बड़ी सफलता के बीच प्रशांत किशोर का ऐलान- नहीं करूंगा अब चुनावी रणनीति बनाने का काम

प्रशांत किशोर का ऐलान, नहीं करूंगा अब चुनावी रणनीति का काम (फाइल फोटो)

Highlightsप्रशांत किशोर ने कहा है कि अब वे चुनावी रणनीति बनाने का काम छोड़ कुछ और करना चाहते हैंपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी के लिए बनाई थी रणनीतितमिलनाडु में एमके स्टालिन के साथ मिलकर डीएमके के लिए भी बनाई थी रणनीति, यहां भी मिली सफलता

चुनावी रणनीतिकार और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की जीत के अहम सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है। प्रशांक किशोर ने कहा है कि वे चुनावी रणनीतिकार का काम अब छोड़ रहे हैं और जिंदगी में कुछ और करना चाहते हैं।

पश्चिम बंगाल के आ रहे चुनावी नतीजों के बीच एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने ये ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'मैं अभी जो कर रहा हूं, उसे आगे जारी नहीं रखना चाहता हूं। ये समय है कि मैं ब्रेक लूं और कुछ और काम करूं। मैं इस जगह को छोड़ना चाहता हूं।'

पश्चिम बंगाल के अलावा प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में भी डीएमके के लिए काम किया था। यहां भी आ रहे नतीजे बता रहे हैं कि किशोर की रणनीति जमीन पर काम करने में कामयाब रही है। ये पूछे जाने पर कि क्या प्रशांत किशोर अब राजनीति में फिर किस्मत आजमाना चाहते हैं, उन्होंने कहा- 'मैं एक नाकाम राजनेता हूं। मुझे सोचना होगा कि मैं क्या कर सकता हूं।'

'बंगाल में तृणमूल की जीत पर ये कठिन लड़ाई थी'

पश्चिम बंगाल के नतीजों पर प्रशांत किशोर ने इसी इंटरव्यू में कहा कि भले ही तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रही है और नतीजे एकतफा नजर आते हैं लकिन पार्टी के लिए ये कठिन लड़ाई थी। 

प्रशांत किशोर ने कहा, 'हम बहुत मुश्किलों से गुजरे। चुनाव आयोग सीधे तौर पर पक्षपात कर रहा था और हमारी कैंपेन को मुश्किल बना रहा था। हम चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त थे और टीएमसी उम्मीद से कहीं बेहतर जीत हासिल करने जा रही है। बीजेपी बड़ा प्रोपोगैंडा फैलाने में जुटी थी कि वे जीत रहे हैं।'

प्रशांत किशोर ने साथ ही कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ये मतलब नहीं है कि बीजेपी सभी चुनाव जीत जाएगी। इस बीच प्रशांक किशोर का एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में किया था।

प्रशांत किशोर ने उस ट्वीट में दावा किया था कि बीजेपी दहाई अंकों से आगे नहीं जा पाएगी और अगर ऐसा होता है तो वे ट्विटर छोड़ देंगे।

बताते चलें कि करीब साढ़े तीन बजे तक चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 288 सीटों के रुझान आए हैं और इसमें टीएमसी 203 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी 81 सीटों पर अभी आगे चल रही है।

Web Title: Assembly Election 2021 Results Prashant Kishor says quitting election strategy work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे