शीर्ष बीजेपी नेताओं में सबसे पहले राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी, विजयन और स्टालिन की दी जीत की बधाई
By विनीत कुमार | Published: May 2, 2021 05:35 PM2021-05-02T17:35:28+5:302021-05-02T17:50:37+5:30
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुच्चेरी के विधानसभा चुनाव के निर्णायक रुझान नतीजे आ चुके हैं। अभी तक चुनाव आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित नहीं किये हैं लेकिन हर राज्य में अंतिम स्थिति लगभग स्पष्ट हो चुकी है।
दिल्ली: रक्षा मंत्री और वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री पी विजयन और द्रमुक प्रमुख एम स्टालिन को ट्वीट करके बधाई दी है। इन तीनों नेताओं की पार्टियों को क्रमशः पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। खास बात यह है कि अभी किसी शीर्ष बीजेपी नेता ने विधानसभा चुनाव जीत पर इन विपक्षी नेताओं को बधाई नहीं दी है।
पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं जिनमें से रविवार को 292 सीटों के मतदान की मतगणना हो रही है। समाचार लिखे जाने तक 205 सीटों पर तृणमूल आगे चल रही है। बहुमत के लिए 143 सीटों पर जीत की जरूरत है। ऐसे में तृणमूल की सरकार पक्की है। वहीं ममता बनर्जी ने राज्य के नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीद शुभेंदु अधिकारी को काँटे के मुकाबले में करीब 1200 वोटों से हरा दिया।
तमिलनाडु की कुल 234 सीटों में से 153 सीटों पर द्रमुक गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं सत्ताधारी अन्नाद्रमुक और भाजपा गठबंधन 80 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। केरल की कुल 140 विधानसभा सीटों में 100 सीटों पर वाम गठबंधन आगे है, वहीं 40 सीटों पर कांग्रेस नीत गठबंधन आगे है।
Congratulations to the Chief Minister of West Bengal, @MamataOfficial Didi on her party’s victory in West Bengal assembly elections. My best wishes to her for her next tenure.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 2, 2021
ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं पी विजयन लगातार दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री बनेंगी। द्रमुख के संस्थापक करुणानिधि के पुत्र स्टालिन पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे।
Congratulations to the Chief Minister of Kerala Shri @vijayanpinarayi on his party’s victory in Kerala Assembly elections. My best wishes to him for his next tenure.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 2, 2021
समाचार लिखे जाने तक बंगाल चुनाव में भाजपा 77 सीटों पर आगे चल रही थी। पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को महज तीन सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा के शीर्ष नेता बार-बार दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी को बंगाल में बहुमत मिलेगा।
Congratulations to DMK leader, Thiru @mkstalin on his party’s victory in Tamil Nadu assembly elections. I extend my best wishes to him.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 2, 2021
जिन पाँच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें से दो राज्यों असम और पुडुचेरी में भाजपा गठबंधन को जीत मिली है।