Assembly bypolls 2025: गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव, जानें समीकरण और किस-किस में टक्कर, देखिए शेड्यूल और विवरण
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 3, 2025 16:01 IST2025-06-03T15:58:06+5:302025-06-03T16:01:08+5:30
Assembly bypolls 2025: निर्वाचन आयोग ने कहा कि चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होगा।

file photo
नई दिल्लीः बिहार चुनाव 2025 से पहले चार राज्य के 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सभी दल ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की। लगभग 20 वर्षों में पहली बार मतदाता सूची में संशोधन भी किया। गुजरात में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा तथा केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक सीट पर उपचुनाव होगा। मतगणना 23 जून को होगी। गुजरात में कडी सीट पर उपचुनाव विधायक करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी के निधन के कारण आवश्यक हो गया है।
Schedule for Bye-election to 5 (Five) Assembly Constituencies of #Gujarat, #Kerala, #Punjab and #WestBengal.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 25, 2025
🗓️Date of poll : 19th June 2025
Read in detail : https://t.co/ZKyC9ns0Dr#ECI#ByeElectionspic.twitter.com/02RAYRmkhR
गुजरात में विसावदर सीट पर उपचुनाव मौजूदा सदस्य भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के कारण हो रहा है। केरल में पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से नीलांबुर सीट पर उपचुनाव होगा, जबकि पंजाब की लुधियाना सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण उपचुनाव होगा। पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण आवश्यक हो गया है।
Assembly bypolls 2025: विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम-
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि: 5 जून
मतदान: 19 जून
मतगणना: 23 जून
संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया 25 जून तक पूरी।
Assembly bypolls 2025: गुजरात में 2 सीट पर मतदान-
गुजरात में कडी और विसावदर विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में मुकाबला है। मेहसाणा जिले की कडी सीट के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों सहित 18 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए, जबकि जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट के लिए 31 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कडी सीट चार फरवरी को भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के बाद खाली हो गई थी। दिसंबर 2023 में ‘आप’ विधायक भूपत भायाणी के इस्तीफा देने के बाद विसावदर सीट खाली हो गई थी। बाद में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उपचुनाव के लिए कडी से राजेंद्र चावड़ा और विसावदर से किरीट पटेल को मैदान में उतारा है।
गुजरात में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कडी और विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए क्रमश: रमेश चावड़ा और नितिन रणपरिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। रमेश चावड़ा कडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। जूनागढ़ जिला पंचायत के सदस्य रह चुके रणपरिया पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कड़ी से जगदीश चावड़ा और विसावदर से गोपाल इटालिया को मैदान में उतार चुकी है। गुजरात विधानसभा में 182 सीट हैं, जिनमें से भाजपा के पास 161, कांग्रेस के पास 12 और ‘आप’ के पास चार सीट हैं, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी और दो सीटें निर्दलीय के पास हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन में आप की सहयोगी कांग्रेस ने कहा है कि वह उपचुनाव अकेले लड़ेगी।
Assembly bypolls 2025: लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव-
पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को है। लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद रिक्त हो गई थी। उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जून है। नामांकन की पड़ताल तीन जून को होगी और इसे वापस लेने की अंतिम तिथि पांच जून है।
आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी है और इसने उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने परुपकर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने जीवन गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया। पंजाब इकाई के महासचिव हैं।
Assembly bypolls 2025: कालीगंज विधानसभा उपचुनाव-
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए आशीष घोष को उम्मीदवार घोषित किया। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को उम्मीदवार बनाया है। फरवरी में नसीरुद्दीन की मृत्यु के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया था। भाजपा उम्मीदवार पंचायत के सदस्य और पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं।
कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चा ने उन्हें समर्थन दिया है। उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा और परिणाम 23 जून को घोषित किये जायेंगे। यह उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में एक वर्ष से भी कम समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Assembly bypolls 2025: नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव-
नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में अब चार प्रमुख उम्मीदवार आमने-सामने हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एवं वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार एम स्वराज ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य ए विजयराघवन, मंत्री वी अब्दुरहीमान और अन्य वामपंथी नेता भी थे। तृणमूल कांग्रेस के पीवी अनवर ने नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा खारिज किए जाने के बाद अनवर ने एक नया राजनीतिक गठबंधन जनाकिया प्रतिपक्ष प्रतिरोध मुन्नानी (जेपीपीएम) का ऐलान करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। अनवर ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) गठबंधन में शामिल होगी। हालांकि, ‘आप’ ने आधिकारिक तौर पर अनवर को समर्थन देने की घोषणा नहीं की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वकील मोहन जॉर्ज ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और शोभा सुरेंद्रन और भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने 31 मई को अपना नामांकन दाखिल किया था।