असम: कोविड की दोनों खुराक नहीं लेने वालों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

By विशाल कुमार | Published: October 27, 2021 10:15 AM2021-10-27T10:15:56+5:302021-10-27T10:18:16+5:30

असम के स्वास्थ्य मंत्री केशाब महंता ने कहा कि अगले महीने (नवंबर) से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के दौरान हम लोगों की टीकाकरण की स्थिति देखेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने 18 साल और उससे अधिक उम्र के 3 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.

assam-links-government-scheme-benefits-to-covid-19-vaccine | असम: कोविड की दोनों खुराक नहीं लेने वालों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

असम: कोविड की दोनों खुराक नहीं लेने वालों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Highlightsयोजनाओं का लाभ देने के दौरान लोगों की टीकाकरण की स्थिति देखेगी सरकार.18 साल और उससे अधिक उम्र के 3 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य.असम में 3.3 करोड़ लोग हैं.

गुवाहाटी: असम के स्वास्थ्य मंत्री केशाब महंता ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक से टीकाकृत नहीं होने वाले लोगों को राज्य सरकार की सभी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा.

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि अगले महीने (नवंबर) से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के दौरान हम लोगों की टीकाकरण की स्थिति देखेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने 18 साल और उससे अधिक उम्र के 3 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.

अगस्त 2019 में प्रकाशित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनपीआर) के मसौदे के अनुसार, असम में 3.3 करोड़ लोग हैं.

असम के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक मुनिंद्रा नाथ नगाटे ने कहा कि एक तबके के लोगों में वैक्सीन को लेकर संदेह सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि अनुमानित तौर असम की 85 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक लग चुकी है. राज्य में फिलहाल 2535 कोविड-19 मामले हैं.

Web Title: assam-links-government-scheme-benefits-to-covid-19-vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे