असम की महिला डॉक्टर एक साथ कोरोना के दो वैरिएंट से संक्रमित, देश में मिला ऐसा पहला मामला

By विनीत कुमार | Published: July 20, 2021 10:19 AM2021-07-20T10:19:31+5:302021-07-20T10:27:16+5:30

असम में एक महिला डॉक्टर के कोरोना वायरस के अल्फा और डेल्टा वैरिएंट से एक साथ संक्रमित होने का मामला सामने आया है। दुनिया में कोरोना के एक साथ दो वैरिएंट से संक्रमित होने का पहला मामला बेल्जियम में इसी साल सामने आया था।

Assam lady doctor infected with Corona Alpha and Delta variants at same time | असम की महिला डॉक्टर एक साथ कोरोना के दो वैरिएंट से संक्रमित, देश में मिला ऐसा पहला मामला

असम में महिला डॉक्टर कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट से एक साथ संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsअसम की महिला डॉक्टर कोरोना के दो अलग-अलग वैरिएंट से एक साथ संक्रमितमहिला डॉक्टर पहले ले चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज, पति हुए है डेल्टा वैरिएंट से संक्रमितमहिला डॉक्टर को हालांकि मामूली लक्षण आया है और अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है

गुवाहाटी: असम में एक महिला डॉक्टर के कोविड-19 वायरस के दो अलग-अलग वैरिएंट से एक साथ संक्रमित होने का मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर कोविड के अल्फा और डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुई है। देश में एक शख्स के दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित होने का ये पहला मामला है।

इंडिया टुडे के अनुसार आईसीएमआर के असम के डिब्रूगढ़ जिले के लोहावाल में क्षेत्रीय रिसर्च सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ विश्वजीत बोर्काकोटी ने पुष्टि की है कि ऐसा मामला सामने आया है।

उन्होंने कहा, 'हमने हाल में एक मामला देखा है जिसमें महिला डॉक्टर एक समय में कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित है। महिला डॉक्टर को पूर्व में वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।' अधिकारी के अनुसार महिला डॉक्टर के पति को पहले कोरोना संक्रमण हुआ था।

महिला डॉक्टर के पति डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित

डॉ विश्वजीत बोर्काकोटी के अनुसार सैंपल की जांच के बाद महिला डॉक्टर के दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित होने की बात सामने आई। वहीं पति डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं। महिला डॉक्टर में दो वैरिएंट की पुष्टि के लिए दो-दो बार उनका सैंपल लिया गया था।

हालांकि, महिला डॉक्टर की हालत स्थित है और उन्हें केवल मामूली लक्षण आए हैं। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की अभी जरूरत नहीं आई है। 

गौरतलब है कि दुनिया में इस तरह का पहला केस बेल्जियम में सामने आया था। बेल्जियम में इसी साल मार्च में 90 साल की महिला कोरोना वायरस से अल्फा और बीटा वैरिएंट से एकसाथ संक्रमित मिली थी। उन्हें कोरोना वैक्सीन की कोई डोज नहीं लगी थी और बाद में मार्च में ही उनकी मौत भी हो गई।

Web Title: Assam lady doctor infected with Corona Alpha and Delta variants at same time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे