असम: मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों से सरसों खरीदेगी सरकार, 29 मई से 26 अगस्त तक होगी खरीदारी- सीएम हिमंत विश्व शर्मा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2023 07:37 AM2023-06-01T07:37:06+5:302023-06-01T07:52:19+5:30

इस पर बोलते हुए सीएम ने कहा है कि यह खरीद, असम राज्य कृषि बोर्ड और असम खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से राज्य स्तरीय एजेंसियों के रूप में तथा केंद्रीय एजेंसी के रूप में नेफेड के माध्यम से की जाएगी।

Assam Govt will buy mustard from farmers under price support scheme May 26 to August 29 says CM Himanta Vishwa Sharma | असम: मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों से सरसों खरीदेगी सरकार, 29 मई से 26 अगस्त तक होगी खरीदारी- सीएम हिमंत विश्व शर्मा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअसम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने किसानों के सरसों खरीदने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरसों की खरीद के तीन दिन बाद ही किसानों को उनका पैसा मिल जाएगा। ऐसे में सरकार द्वारा यह खरीदारी 29 मई से 26 अगस्त तक की जाएगी।

दीसपुर:  असम सरकार मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत किसानों से सीधे सरसों की खरीद करेगी। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा बुधवार को यह जानकारी दी। शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर 5,450 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है, जबकि मौजूदा बाजार दर 4500-4800 रुपये प्रति क्विंटल है। 

किसानों को मिलेगी 250 करोड़ा रुपए की अतिरिक्त आय- सीएम हिमंत विश्व शर्मा

इससे राज्य के किसानों को 250 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी। उन्होंने वर्तमान में दो खरीद केंद्र हैं - नागांव जिले में राहा और कामरूप में अमीनगांव - लेकिन राज्य सरकार ने इसके लिए कृषि विपणन के नौ केंद्रों के साथ-साथ 92 मौजूदा धान खरीद केंद्रों का भी उपयोग करने का फैसला किया है। 

26 मई से 29 अगस्त तक खरीदी जाएगी सरसो-सीएम शर्मा

मुंख्यमंत्री ने कहा कि यह खरीद, असम राज्य कृषि बोर्ड और असम खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से राज्य स्तरीय एजेंसियों के रूप में तथा केंद्रीय एजेंसी के रूप में नेफेड के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि खरीद की अवधि 29 मई से 26 अगस्त तक होगी और किसानों के बैंक विवरण नेफेड के साथ साझा किए जाएंगे और खरीद के तीन दिनों के भीतर राशि उनके खातों में जमा कर दी जाएगी। 

किसानों से सरसों बेचने की थी अपील

यही नहीं सीएम शर्मा ने यह भी कहा है कि इससे पहले हमने चावल की खरीद शुरू की थी और अब हम सरसों को खरीदेंगे। ऐसे में उन्होंने राज्य के सरसों किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने सरसों को सरकारी खरीद केंद्रों पर ही बेचें। सीएम शर्मा ने ट्वीट किया, "किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने और सरसों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए, असम सरकार अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से 101 नामित केंद्रों पर किसानों से सरसों की खरीद करेगी और उन्हें 5450 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी देगी।"

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Assam Govt will buy mustard from farmers under price support scheme May 26 to August 29 says CM Himanta Vishwa Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे