असम: बगजान कुएं से तेल निकलना बंद करने के लिये तैयार किये जा रहे कनाडा से खरीदे गए उपकरण

By भाषा | Published: November 5, 2020 10:37 PM2020-11-05T22:37:05+5:302020-11-05T22:37:05+5:30

Assam: Equipment purchased from Canada being prepared to stop oil from Bagzan well | असम: बगजान कुएं से तेल निकलना बंद करने के लिये तैयार किये जा रहे कनाडा से खरीदे गए उपकरण

असम: बगजान कुएं से तेल निकलना बंद करने के लिये तैयार किये जा रहे कनाडा से खरीदे गए उपकरण

डिब्रूगढ़ (असम), पांच नवंबर असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के बगजान स्थित कुएं से बीते 162 दिन से तेल निकल रहा है, जिसे बंद करने के लिये कनाडा से खरीदे गए उपकरणों और सामान को तैयार किया जा रहा है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकार दी।

ओआईएल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कनाडा के कैलगरी से खरीदे गए इन उपकरणों को बुधवार की शाम असम के तिनसुकिया जिले में स्थित कुआं क्षेत्र में लाया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान पूर्व गतिविधियां पूरी होने के बाद अगले कुछ दिन में मुहिम शुरू की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 27 मई से अब तक कुल 46,786 मीट्रिक टन कच्चे तेल और 124.15 मिलियन स्टीयर क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस का नुकसान हो चुका है।

Web Title: Assam: Equipment purchased from Canada being prepared to stop oil from Bagzan well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे